भाजयुमो ने किया युवा उद्यमियों को सम्मानित
भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकल्पित आत्मनिर्भर भारत योजना में सहभागी युवा उद्यमियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री व उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य मीना चौबे थी। विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक अमन सोनकर ने की।
इस कार्यक्रम में अमन सोनकर ने अपने भाषण में कहा कि जिस प्रकार हमारी सेना के जवान दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ फेकते है ठीक उसी प्रकार हम युवा देश के भीतर आए सभी देशद्रोहियों को उखाड़ फेकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह, अरविंद बप्पी, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, गौतम, संजय सोनकर, जिला मंत्री शिवानंद राय, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन चौबे, जीतू सिंह, कुलदीप पटेल, संजय गुप्ता, देवेंद्र सेठ, प्रिंस चौबे, अविनाश यादव, प्रांशु सिंह, विनय सिंह, रोहित, बृजेश राजभर, विकास गुप्ता, ऋषि गुप्ता, गोकुल सोनकर, तथा अन्य पदाधिकारी व युवा शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: सिर्फ शराब तस्करी ही नहीं जमीन के गोरखधंधे में भी लिप्त हैं भाजपा के धुरंधर !
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या कर रेत में दबाई लाश