वाराणसी में कूड़ा उठाने के लिए देना होगा दोगुना शुल्क, जानिए नगर निगम के नये फैसले

0

वाराणसी शहर के लोगों को अब कूड़ा उठाने के लिए दो गुना शुल्क देना होगा. नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बुधवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इसमें सबसे महत्वपूर्ण कॉमर्शियल कूड़ा उठान की दरों को दोगुना करने को मंजूरी दी गई. वहीं, नगर निगम की स्वामित्व वाली दुकानों के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.

इन इलाकों की दुकानों का किराया बढ़ाः विशेश्वरगंज मंडी में 8 रुपये प्रति वर्गफीट, संजय गांधी मार्केट में 781 रुपये प्रतिमाह, भदैनी मार्केट, शास्त्री नगर मार्केट में सर्किल रेट का 50 प्रतिशत वर्गमीटर, मलदहिया मार्केट का 1900 रुपये प्रतिमाह तथा दलहट्टा, चेतगंज का 9 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से किराया लेने को स्वीकृति दी गई. कार्यकारणी ने यह बढ़ी दरें सितंबर 2024 से लागू की है. इसके बाद व्यापारियों को तब से लेकर अब तक का बैकलॉग भी देना होगा.

ये फैसला भी हुआ…

नगर निगम मुख्यालय में महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए. करीब छह घंटे चली बैठक में काशी विश्वनाथ मंदिर की दो किमी की परिधि में मीट की दुकानें खुली होने पर विक्रेता पर मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही निगम की दुकानों के किराए में भी बढ़ोतरी को भी कार्यकारिणी ने स्वीकृति दे दी है.

मॉल-होटल का शुल्क बढ़ा…

डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए तीन सितारा होटल में अभी 4500 रुपये शुल्क है जिसे 20 हजार किया गया है. मॉल पर 4500 रुपये की जगह 10 हजार रुपये, कोचिंग संस्थानों से 1500 और 2500 रुपये तय किया गया है. निगम के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. जिसमें प्रतिदिन 410 रुपये दिए जाने को स्वीकार किया गया. जीएम जलकल अनूप कुमार सिंह ने सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए प्रस्ताव रखा। जिसे कार्यकारिणी ने मंजूर किया. इसमें निश्चित दर पर शहरवासी सेप्टिक टैंक की सफाई करा सकेंगे. 384 तालाबों में मत्स्य पालन निगम शुरू करवाएगा.

• होटल (30 कमरे तक) 700 की जगह 1200
• होटल (30 से अधिक) 1500 की जगह 2500
• तीन सितारा होटल व ऊपर 4500 की जगह 20000
• स्कूल (500 से ज्यादा छात्र) 1500 जगह 2000
• रेस्टोरेंट (50 वर्ग.मी तक) 500 जगह 700
• रेस्टोरेंट (50 वर्ग. मी से ज्यादा) 800 जगह 1000

ALSO READ : संभल में 47 साल पहले हुए दंगों की जांच शुरू, कमीश्नर ने बुलाई बैठक

• बैंक 250 जगह 1000
• नर्सिंग होम 750 की जगह 1000
• अस्पताल (30 बेड से कम) 2200 जगह 4000
• अस्पताल (30 बेड से ज्यादा) 4500 जगह 7500
• मैरिज लॉन 1000 अधिकतम 5000
• हॉस्टल (30 कमरे से कम) 350 की जगह 400

ALSO READ : Stock Market: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार…

• हॉस्टल (30 से ज्यादा) 700 जगह 1000
• कोचिंग (300 से कम छात्र) 1000 की जगह 1500
• कोचिंग (300 से ज्यादा छात्र) 2000 की जगह 2500
• ऑटो वर्कशॉप 750, 2500 की जगह 10000

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More