अब दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड से कीजिए डीटीसी बसों में सफर

0

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो इस महीने के आखिर तक आप दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रा के लिए भी कर सकेंगे। इस तरह दिल्ली अब लंदन, हॉन्ग कॉन्ग और सिंगापुर जैसे विशिष्ट शहरों के क्लब में शामिल हो जाएगी।

कॉमन यात्रा कार्ड लॉन्च किया था

इस साल जनवरी में दिल्ली ने अपना खुद का कॉमन यात्रा कार्ड लॉन्च किया था जिसका इस्तेमाल दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) के साथ-साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों में भी किया जा सकता था। हालांकि यह सुविधा सिर्फ 250 बसों तक सीमित थी, जिनमें डीटीसी की 200 और 50 क्लस्टर बस शामिल थे।

Also Read : सीलिंग विवाद : भूख हड़ताल के एलान पर केजरीवाल का यू-टर्न

अप्रैल के अंत तक शुरू हो सकती है ये सेवा

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘इस सुविधा को दिल्ली की सभी बसों तक विस्तार के लिए काम जारी है और हमें उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक इसे हासिल किया जा सकेगा।’ उन्होंने बताया, ‘हम सिक्यॉर एक्सेस मॉड्यूल (SAM) चिपों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में हैं।

बसों में लगने वाली इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) में SAM चिप लगी रहेंगी। SAM चिपों की वजह से ETM में दिल्ली मेट्रो कार्ड का भी इस्तेमाल हो सकेगा और कार्ड से टिकट के पैसे कट जाया करेंगे।’ इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनवरी में कहा था कि यह सुविधा 1 अप्रैल से मिलने लगेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More