योगी के मंत्री ने गरीबों के लिए तली पूड़ी, अपने हाथों से बनाई सब्जी
वाराणसी। लॉकडाउन की सबसे अधिक मार कामगारों और गरीबों पर पड़ी है। इस तबके के सामने सुबह-शाम भोजन का जुगाड़ करना, पहाड़ तोड़ने सरीखा हो गया है। हालांकि सरकार के साथ स्वयमसेवी संस्थाएं लगातार गरीबों तक भोजन पहुंचाने की कोशिश कर रही है। योगी सरकार के मंत्री भी इस काम में पीछे नहीं है। वाराणसी में तो खुद मंत्री ही अपने हाथ से गरीबों के लिए भोजन तैयार करते दिखे।
यह भी पढ़ें : कोटा से काशी पहुंचे छात्रों ने सीएम योगी को बोला ‘THANK YOU’ !
मंत्री जी छान रहे हैं पूड़ी, बना रहे हैं सब्जी
शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान गरीब जरूरत मंद लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन के पैकेट और मोदी किट का बांटा जा रहा है। यह कार्य शहर उत्तरी के विधायक व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल के निर्देशन में चल रहा है। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता और पार्षद इस काम में जोरशोर से लगे हैं। यही नहीं मंत्री रविंद्र जायसवाल भी वक्त मिलने पर भोजन तैयार कर रहे हैं।
रविन्द्र जायसवाल शनिवार को अर्दली बाजार स्थित कैम्प किचेन पहुंचे जहां खुद भोजन बनाने में जुट गए। मंत्री ने अपने हाथों से पूड़ियाँ तली और सब्जी भी बनाई। अर्दली बाजार से शहर उत्तरी के विभिन्न भागों में प्रतिदिन लगभग 2000 भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
बनारस में ये है कोरोना के हालात
वाराणसी में कोरोना पॉजिटीव के अभी तक 15 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 3 दिनों के अंदर 6 मामले सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। हालात को देखते हुए 6 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है। शहर के लिए राहत भरी बात ये है कि कोरोना पीड़ित 5 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]