‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024’ की आज योगी करेंगे शुरूआत ….

अभियान के तहत एक दिन में 36.50 करोड़ लगाएं जाएंगे पौधे...

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अकबरनगर क्षेत्र में “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024” का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम जनअभियान के तहत कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने की शुरूआत की गयी है, जिसके लिए अनधिकृत कब्जों को खाली करवाया गया है और इस जमीन पर जनअभियान में सरकार एक दिन में 36.50 करोड़ से अधिक पौधरोपण करके रिकार्ड बनाएंगी. वहीं इस जनअभियान में प्रत्येक प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि अपने-अपने जिले में इस जनजागरण अभियान का नेतृत्व करेंगे. इसमें आम लोगों के अलावा आधे दिन तक सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग भी भाग लेंगे. बता दें कि बीते 7 सालों में प्रदेश में करीब 168 करोड़ से अधिक पौधे लगाएं गए है. जिसमें से 75-80 पेड़ अभी भी सुरक्षित हैं.

सभी मंडलों में किया जाएगा पौधारोपण

पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान—2024 में सभी 18 मंडलों में पौधे लगाने का लक्ष्य है. लखनऊ मंडल में सबसे अधिक चार करोड़ एक लाख 73 हजार पौधे लगाए जाएंगे. कानपुर मंडल में 2.96 करोड़ पौधे लगेंगे, चित्रकूट में 2.89 करोड़, झांसी में 2.82 करोड़, मीरजापुर में 2.62 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़, देवीपाटन में 2.14 करोड़, प्रयागराज में 2.07 करोड़, बरेली में 1.91 करोड़, वाराणसी में 1.76 करोड़, मुरादाबाद में 1.83 करोड़, आगरा में 1.68 करोड़, गोरखपुर में 1.65 करोड़, आजमगढ़ में 1.30 करोड़, पौधरोपण स्थलों को भी जियो टैगिंग किया जाएगा.

विभागों को दिया गया इतने पौधों का लक्ष्य

वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन को 14.29 करोड़ रुपये, ग्राम्य विकास को 13 करोड़ रुपये, कृषि को 2.80 करोड़ रुपये, उद्यान को 1.55 करोड़ रुपये, पंचायती राज को 1.27 करोड़ रुपये, राजस्व को 1.05 करोड़ रुपये, नगर विकास को 44.97 करोड़ रुपये, उच्च शिक्षा को 22.54 करोड़ रुपये, रेशम को 14.19 करोड़ रुपये, लोक निर्माण को 14.93 करोड़ रुपये, रेलवे को 12.66 लाख, जलशक्ति को 13.41 लाख, बेसिक शिक्षा को 15.43 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 19.91 लाख, एमएसएमई को 15.55 लाख, औद्योगिक विकास विभाग को 7.73 लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 11.63 लाख, गृह को 10 लाख, पशुपालन को 7.26 लाख, ऊर्जा को 5.60 लाख, सहकारिता को 7.60 लाख, आवास विकास को 8.38 लाख, रक्षा को 4.95 लाख, प्राविधिक शिक्षा को 8.06 लाख, श्रम को 2.69 लाख, परिवहन विभाग को 2.53 लाख से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.

Also Read: Horoscope 14 july 2024: सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य…

जनअभियान को लेकर सीएम ने जनता से की ये अपील

इस जनअभियान को सफल बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील कर कहा है कि, ”पीएम-सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन का पौधा लगाने को दें. सड़कों के किनारे-किनारे व डिवाइडर पर पौधे लगाए जा सकते हैं. नदियों के किनारे भी उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने चाहिए. नदियों के किनारे, अमृत सरोवर के पास वृक्षारोपण करें. पीपल, पाकड़, जामुन, आम, नीम, गुटेल, बरगद, हरसिंगार, मौलश्री, चितवन, अर्जुन आदि के पौधे लगाएं. पूर्वजों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की स्मृति में वाटिका बनाएं. पौधरोपण के साथ ट्री-गार्ड भी लगाएं. यह सुनिश्चित करें कि किस पौधे की देखभाल कौन करेगा-कैसे करेगा. पौधों के साथ सेल्फी लें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड भी करें.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More