दस जिलों की तस्वीर बदलेगी ‘योगी सरकार’
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर, अयोध्या और लखनऊ सहित प्रदेश के 10 ज़िलों में रामलीला मैदानों की सूरत बदलने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए मैदान की 6-6 फ़ीट ऊंची बाउंड्रीवॉल के साथ ही यहां राम की लीलाओं का सजीव चित्रण किए जाने पर काम शुरू कर दिया गया है।सभी डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि कलाकारों के लिए ग्रीन रूम, गेट का निर्माण आदि करने के लिए कमेटी बना लें।
सहारनपुर जिलों में रामलीला मैदानों की सूरत बदली जानी है
चयनित 10 जिलों में राजधानी लखनऊ, सीएम का गृह जनपद गोरखपुर, राम की नगरी अयोध्या, पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शामिल हैं। इनके अलावा बरेली, चित्रकूट, प्रयागराज, फिरोजाबाद, आगरा और सहारनपुर जिलों में रामलीला मैदानों की सूरत बदली जानी है।
AlSO Read : Video: इनसे मिलिए… ये हैं एक दिन के ‘छोटू विधायक जी’
मैदान में प्रवेश द्वारों और मंचों का नाम जहां श्रीराम से जुड़े तीर्थस्थलों के नाम पर होगा। वहीं मैदान में छोटे-छोटे भी मंच बनेंगे और कलाकारों के लिए ग्रीन रूम, स्टोर और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। मैदान में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफर्मर भी लगाए जाएंगे। रामलीला मैदान चिन्हित करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है।
समाज को एकजुट करने की जिम्मेदारी उठायी है
इन निर्देशों पर डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा कहते हैं कि रामलीला बांटने का काम नहीं करता है बल्कि समाज बनाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम शासक और अंग्रेज भी रामलीला के लिए धन देते थे और समाज को जोड़ने का काम करते थे। अब प्रदेश सरकार ने इसके माध्यम से कब्जा हो चुकी जमीनों को बचाने और समाज को एकजुट करने की जिम्मेदारी उठायी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)