उत्तर प्रदेश में 35 आईएएस अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश में 35 आईएएस अफसरों का फेरबदल (transferred) किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ दौरे पर थे। शाह के दौरे के बाद ही योगी सरकार ने आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बुधवार के लखनऊ दौरे के ठीक एक दिन बाद सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल शुरू कर दिया। अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विशेष सचिव से लेकर आठ जिलों के डीएम और देवीपाटन मंडल में नए मंडलायुक्त समेत 35 आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है। इस फेरबदल में मीरजापुर, बुलंदशहर, हापुड़, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर और कुशीनगर में नए डीएम भेजे गए हैं।
Also Read : CBI ने MLA कुलदीप सेंगर को किया गिरफ्तार, सुबह 5 बजे से पूछताछ जारी
सूचना निदेशक अनुज कुमार झा को बुलंदशहर और विशेष सचिव नियुक्ति उदयभानु त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। उज्ज्वल कुमार नए सूचना निदेशक होंगे। दूसरी ओर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में 514 न्यायिक अधिकारियों की तैनाती स्थल में बड़ा फेरबदल किया।
नाम – वर्तमान – नवीन तैनाती
1. विमल कुमार दुबे – डीएम मीरजापुर – प्रबंध निदेशक, उप्र सहकारी चीनी मिल संघ, लखनऊ।
2. अनुराग पटेल – विशेष सचिव गृह – डीएम मीरजापुर।
3. वैभव श्रीवास्तव – उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण, गोरखपुर- विशेष सचिव, परिवहन।
4. अमित सिंह बंसल – सीडीओ, लखीमपुर, खीरी- उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं सीइओ गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण।
5. विवेक वाष्र्णेय – विशेष सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन- एमडी, यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन सिडको।
6. अनिल कुमार मिश्र – सीडीओ सिद्धार्थनगर – विशेष सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उप्र।
7. एस राजलिंगम – विशेष सचिव शिक्षा स्थानांतरणाधीन मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन – तबादला निरस्त, पूर्ववत रहेंगे।
8. सुरेंद्र राम – विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा – विशेष सचिव, ग्राम्य विकास।
9. अनुज कुमार झा – निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग – डीएम बुलंदशहर।
10. उज्ज्वल कुमार – नगर आयुक्त, नगर निगम मथुरा-वृंदावन, मथुरा – निदेशक सूचना व जनसंपर्क ।
11. यशु रुस्तगी – उपाध्यक्ष मथुरा-वृंदावन प्राधिकरण, मथुरा – विशेष सचिव, वित्त।
12. अजय चौहान – सचिव सहकारिता एवं एमडी पीसीएफ – पीसीएफ के प्रभार से अवमुक्त।
13. प्रमोद उपाध्याय – जिलाधिकारी हापुड़ – प्रबंध निदेशक पीसीएफ।
14. अदिति सिंह – अपर आयुक्त वाणिज्य कर, नोएडा – डीएम हापुड़।
15. मार्कण्डेय शाही – डीएम संतकबीरनगर – विशेष सचिव, गृह।
16. भूपेंद्र एस चौधरी – विशेष सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग – डीएम संतकबीरनगर।
17. अखिलेश सिंह – डीएम अंबेडकरनगर – विशेष सचिव, नगर विकास।
18. सुरेश कुमार – विशेष सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग – डीएम अंबेडकरनगर।
19. चंचल कुमार तिवारी – अपर मुख्य सचिव पंचायती राज- अपर मुख्य सचिव राजस्व।
20. राजेंद्र कुमार तिवारी – अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन – अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज।
21. सुरेश चंद्र – प्रमुख सचिव राजस्व – प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन।
22. अवधेश कुमार तिवारी – संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा – मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लखनऊ।
23. राजमणि यादव – विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग – सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग।
24. शरद कुमार सिंह – विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा – सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण ।
25. श्रुति सिंह – प्रतीक्षारत – विशेष सचिव, कृषि विभाग, उप्र शासन।
26. नरेंद्र प्रसाद पांडेय – सचिव राज्य सूचना आयोग – विशेष सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण।
27. शिव प्रसाद प्रथम – सीडीओ फतेहपुर – सचिव, राज्य सूचना आयोग, उप्र।
28. ब्रह्मदेव राम तिवारी – प्रतीक्षारत – अपर प्रबंध निदेशक, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम।
29. अन्द्रा वामसी – डीएम कुशीनगर – विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग।
30. डॉ. अनिल कुमार सिंह – विशेष सचिव, नगर विकास- डीएम कुशीनगर।
31. अखिलेश तिवारी – डीएम बाराबंकी – विशेष सचिव, गृह।
32. उदयभानु त्रिपाठी – विशेष सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक – डीएम बाराबंकी।
33. संगीता सिंह – डीएम सुलतानपुर – विशेष सचिव श्रम।
34. विवेक – विशेष सचिव, गृह- डीएम सुलतानपुर।
35. सुधेश कुमार ओझा – सचिव ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण आवास आयुक्त – मंडलायुक्त देवीपाटन ।
514 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
यूपी में 35 आइएएस अधिकारियों का तबादला, 18 जिलों में नए डीएम
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों की तैनाती स्थल में बड़ा फेरबदल किया। कुल 514 न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं। महानिबंधक मो. फैज आलम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जिन न्यायिक अधिकारियों के तबादले हुए उनमें 240 अपर जिला व सत्र न्यायाधीश, 174 सिविल जज (सीनियर डिवीजन), सीजेएम, मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, लघु वाद जज आदि तथा एक सैकड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट (जूनियर डिवीजन), मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शामिल हैं।
अधिसूचना के अनुसार स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों को 23 अप्रैल, 2018 तक अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना है। हाईकोर्ट प्रशासन की अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद से स्थानांतरित अपर जिला और सत्र न्यायाधीश स्तर के न्यायिक अधिकारियों में प्रेमनाथ को बुलंदशहर, जितेंद्र कुमार को मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी), कुमुदनी वर्मा को उन्नाव, बीना चौधरी को गाजियाबाद, सुदीप कुमार जायसवाल को रायबरेली तथा सुशील कुमार को संभल भेजा गया है। गाजियाबाद से पवन कुमार तिवारी, लखनऊ से आशीष वर्मा व नेहा आनंद और महाराजगंज से डॉ. बाल मुकुंद इलाहाबाद के लिए स्थानांतरित हुए हैं।
जफीर अहमद को प्रतापगढ़ भेजा जा रहा है
प्रतापगढ़ के रामेश्वर को मैनपुरी व सुयश प्रकाश श्रीवास्तव को अलीगढ़ भेजा गया है जबकि गाजियाबाद के राकेश वर्मा, मुजफ्फनगर के अभिमन्यु, शाहजहांपुर से विजय कुमार डंग्रकोटि और इटावा से जफीर अहमद को प्रतापगढ़ भेजा जा रहा है। इसी प्रकार कौशांबी के चंद्र विजय श्रीनेत को हरदोई और फर्रुखाबाद के राजीव रंजन, गोरखपुर के सीताराम वर्मा, रमाबाई नगर के कमलेश कुमार पाठक, रामपुर के प्रमोद कुमार व अरविंद मिश्र कौशांबी स्थानांतरित किए गए हैं।
मनोज कुमार सिंह को प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया
जज खफीफा/अपर जज खफीफा, सिविल जज/अपर सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी) व सीजेएम/एसीजेएम स्तर के स्थानांतरित अफसरों में इलाहाबाद की श्वेता वर्मा को मुरादाबाद, डॉ. अनिल कुमार सिंह को मेरठ, नीलिमा सिंह को रायबरेली स्थानांतरित किया गया। बाराबंकी के इंद्रजीत सिंह, लखनऊ के चंद्रमणि व सीतापुर की सुनीता सिंह नागौर का स्थानांतरण इलाहाबाद हुआ है। इसी स्तर की न्यायिक अधिकारी में प्रतापगढ़ की रचना सिंह को बाराबंकी और मुजफ्फरनगर के कमल सिंह व मिर्जापुर के मनोज कुमार सिंह को प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया है। सिविल जज/अपर सिविल जज (कनिष्ठ श्रेणी) व न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के सौरभ श्रीवास्तव व आस्था श्रीवास्तव को उन्नाव, दीपक कुमार मिश्र को हसनपुर, पंकज कुमार को बरेली व प्रिया सक्सेना को लखनऊ भेजा गया है, जबकि भोगनीपुर से देवेंद्र कुमार इलाहाबाद आ रहे हैं। प्रतापगढ़ की सुमिता को कानपुर नगर व मीनाक्षी सिन्हा को गौतमबुद्धनगर और हैदरगढ़ के संजय सिंह को प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)