भाजपा प्रवक्ता बोलीं- उन्नाव गैंगरेप कांड को लेकर बैकफुट पर योगी सरकार
उन्नाव गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार(Yogi Sarkar) पूरी तरह बैकफुट पर आ गयी है। यह बात स्वयं भाजपा की प्रवक्ता दीप्ति भारद्वाज ने स्वीकार किया है। दीप्ति ने सरकार के खिलाफ आज मुंह खोला है। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कुछ सलाहकार उन्हें गलत सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा बाहर से आये लोग भाजपा की संस्कृति से अवगत नहीं है, जिस वजह से महिलाओं का सम्मान क्या होता है इसे वे नहीं जानते हैं। भाजपा महिलाओं के सम्मान के मुद्दे को लेकर सत्ता में आयी थी और उन्नाव कांड ने पूरी तरह योगी सरकार को बैकफुट पर ला खड़ा किया है।
बैकफुट पर योगी सरकार
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक स्थिति है। पिछले कुछ दिनों से उन्नाव की घटना को लेकर जो स्थितियां बनी हैं, उसमें भाजपा को बैकफुट पर ढकेल दिया है। भाजपा में बाहर से जो लोग लाये गये हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि भाजपा की रीति नीति क्या हैं और यहां महिलाओं के मुद्दे को किस रूप में लिया जाता है। यहां महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए किस प्रकार की लड़ाई लड़ी जाती है। यदि महिला सम्मान न होता तो मैं इस पार्टी में नहीं होती। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से आग्रह किया कि वे यहां आकर कुछ करें। यही नहीं नरेंद्र मोदी भी आकर इस मुद्दे पर कुछ बोलें। यह मुद्दा महिलाओं को अपमानित करता चला जा रहा है। एक आदमी का खुले आम टीवी पर हंसते हुए और उसकी बॉडी लैंग्वेज हम सभी को शर्मसार कर रहा है।
सीएम योगी के सलाहकार नहीं दे रहे सही सलाह
योगी जी के जो सलाहकार हैं उनमें कुछ ऐसे लोग हैं जो उन्हें सही सलाह नहीं दे रहे हैं। यह योगी को बताया जाना चाहिये कि उनकी सरकार जिस लिए चुनकर आयी है, उसमें सबसे बड़ा मुद्दा महिलाओं की सुरक्षा का था। इस मुद्दे पर हम निश्चित तौर पर बैकफुट पर हैं। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता के आरोप लगाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने, पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर अभी तक विपक्ष हमलावर हो रहा था। लेकिन अब उनकी ही पार्टी के लोग कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी न होने पर और सीएम योगी और पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Also Read : सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई, विधायक की पत्नी ने किया बचाव
ट्वीट कर, शाह-मोदी से से लगाई यूपी को बचाने की गुहार
बीजेपी प्रवक्ता दीप्ति भारद्वाज ने ट्वीट कर सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दीप्ति ने ट्वीट में कहा है कि उन्नाव गैंगरेप मामले में सीएम योगी को गुमराह किया जा रहा है। इसलिए सीएम योगी को इस मामले में सीधे एक्शन लेने की जरुरत है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि सबसे पहले तो उन्नाव की पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी को निलंबित किया जाना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे ट्वीट में लिखा है कि आदरणीय भाई अमित शाह जी उत्तर प्रदेश को बचा लीजिए, सरकार के निर्णय शर्मसार कर रहे हैं। ये कलंक नहीं धुलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और आपके साथ हम सबके सपने चूर-चूर होंगे।
फेसबुक पर भी लिख चुकी हैं दीप्ति भारद्वाज
आपको बता दें कि इससे पहले भी दीप्ति भारद्वाज ने सोशल साइट फेसबुक पर लिखा था कि महिला का सम्मान सर्वोपरि है, चाहे वो तीन तलाक पर मुस्लिम बहनों की लड़ाई हो या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान। विधायक सेंगर के खिलाफ गैंगरेप पीड़िता की गुहार या स्वामी चिन्मयानंद पर रेप केस जो अभी कोर्ट के अधीन है, दोनों ने भाजपा के सर्वमान्य अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। सरकार को जनता की निगाह में गैरजिम्मेदार सिद्ध किया है। उन्होंने आगे लिखा है कि, मुझे पार्टी से प्रेम है। मैं जानती हूं इस देश को अभी मोदी ही चाहिए।