अखिलेश के एक और ड्रीम प्रोजेक्ट पर योगी सरकार का चलेगा हथौड़ा !
जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार बनी है, पूर्व की अखिलेश सरकार की कई योजनाओं पर जांच का पहरा बैठ गया है। उसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट साइकिल ट्रैक पर भी योगी सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। जिसे अब तोड़ा जाएगा।
बता दें अखिलेश सरकार के समय उत्तर प्रदेश में बने साइकिल ट्रैक को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान दिया है। सुरेश खन्ना ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान बने साइकिल ट्रैक तोड़े जाएंगे। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि समाजवादी सरकार में बने साइकिल ट्रैक को तुड़वाया जाएगा।
सुरशे खन्ना के मुताबिक साइकिल ट्रैक पर बहुत ज्यादा अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि साइकिल ट्रैक को जल्द ही तुड़वा दिया जाएगा। दरअसल ज्यादातर साईकिल ट्रैक पर अतिक्रमण है, जिस वजह से जिस उद्देश्य से इन ट्रैक को बनाया गया था वो पूरा नहीं हो सका है। ट्रैक बनने से सड़कों की चौड़ाई भी कम हो गई है।
हालांकि उन्होंने कहा कि सभी साइकिल ट्रैक को नहीं तोड़ा जाएगा, जहां अतिक्रमण और पानी निकासी में समस्या आ रही है वहीं इस साइकिल ट्रैक को तोड़ा जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)