मिशन 80 में कैबिनेट विस्तार का अहम रोल!

योगी सरकार में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे, आ गई तारीख

0

लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. इसको लेकर रणनीति बनाने पर भी पार्टी तेजी के साथ काम कर रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट विस्तार होने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है, जिसको लेकर तमाम तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. इसमें कहा जा रहा है कि इस विस्तार के जरिए बीजेपी जातीय समीकरण से लेकर सीटों के गुणा-गणित को पूरी तरह से सुलझाने की तैयारी में है. इसमें छोटे दलों को इस कैबिनेट विस्तार में जगह दी जा सकती है.

इन्हें मिल सकती है कैबिनेट में जगह

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार यानी कि 5 मार्च को होने की प्रबल संभावना है. इस विस्तार में हाल ही में एनडीए का हिस्सा बने आरएलडी से 2, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से 1 और बीजेपी से तीन नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है. कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर की जाती रही है.

यह भी पढ़ें- अब 85 साल से कम उम्र वालों को पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं

सूत्रों का ये भी कहना है कि योगी सरकार का ये विस्तार काफी छोटा रहने वाला है. इसमें राजभर की पार्टी से एक, जयंत चौधरी की आरएलडी से 2 विधायकों के अलावा बीजेपी से दारा सिंह चौहान के अलावा एक दो और चेहरे शामिल हो सकते हैं. बता दें कि दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने घोसी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वो विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर पाए थे.

अब ओमप्रकाश राजभर को लेकर जो चर्चाएं चल रही हैं, उसके आधार पर देखें तो सुभासपा अध्यक्ष काफी समय से योगी सरकार में शामिल होने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. वह इसको लेकर वह लखनऊ से दिल्ली दरबार तक हाजिरी लगा चुके हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें निराश नहीं करेगी और कैबिनेट मंत्री का एक पद जरूर देगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More