योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला, वैक्सीन के लिए जारी होगा ग्लोबल टेंडर
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बड़ा फ़ैसला लिया है। सरकार कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकालेगी। पूरे उत्तर प्रदेश में चार करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ग्लोबल टेंडर निकालेगी। यूपी में नौ करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी है। यह प्रक्रिया 10 दिन में पूरी होगी।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश कोरोना के पिछले 24 घंटे के आधिकारिक आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 29824 मामले आये हैं। लखनऊ में 3759 मामले सामने आये, लखनऊ में 6214 कोरोना मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज हुये। पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 35903 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया। सीएम योगी के नेतृत्व वाली टीम 11 के प्रयासों से कोरोना के बढ़ते मामलों में आई कमी आई है।
यह भी पढ़ें : वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]