यूपी में करो शादी और पाओ 20 हजार, स्मार्टफोन और बहुत कुछ
हर मां-बाप का सपना होता है कि वह धूमधाम से अपनी बेटी की शादी करे, लेकिन हमारे देश में ऐसा हजारों लोग हैं जो पैसों के आभाव में बेटियों की शादी नहीं कर पाते। अब उनके अरमानों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूरा करेगी। ऐसे मजबूर परिवारों के बेटियों की शादी यूपी सरकार कराएगी। जिसके लिए समाज कल्याण विभाग ने खाका तैयार कर लिया है और उसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा।
बता दें कि योगी सरकार गरीब लड़कियों की शादी कराएगी। जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस तरह के आयोजनों में सांसद और विधायक के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि अब तक इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि बीस हजार रुपये में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और उसे कन्या के खाते में जमा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक स्मार्ट फोन का उपहार भी उसे मिलेगा।
इस पूरे कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी। जो एक समिति का गठन कर उसका खाका तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 71400 लड़कियों की शादी कराने का कार्यक्रम रखा गया है। जबकि पांच से अधिक विवाह होने पर यह समारोह क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
शादी समारोह की सारी व्यवस्था डीएम की तरफ से बनाई गई समिति करेगी। जिसमें नकदी के साथ बर्तन और कपड़े भी मिलेंगे। समिति ही टेंट, विवाह संस्कार, पेयजल आदि की व्यवस्था कराएगी। पहले जहां इस योजना के तहत लाभार्थी को 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, वहीं अब सरकार 35 हजार रुपये खर्च करेगी। इसमें बीस हजार कन्या के खाते में, दस हजार से कपड़े, बिछिया, पायल, सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्ट फोन खरीदा जाएगा। पांच हजार रुपये पंडाल आदि आदि के लिए अधिकृत निकायों को दिया जाएगा।
इस योजना में अनसूचित जाति-जनजाति 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 35, सामान्य वर्ग 20 और अल्पसंख्यक वर्ग की 15 प्रतिशत भागीदारी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)