योगी सरकार नवरात्रि पर कराएगी अखंड रामायण का पाठ, हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख की राशि, आदेश हुए जारी

0

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गाशप्तशती और भगवान श्रीराम के जन्मदिन रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी। वहीं इसी दौरान सरकारी कार्यकम का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं की विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी। यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा। यूपी के जिला तहसील के स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी। योगी सरकार इस आयोजन के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये देने का फैसला किया है। यूपी के सभी के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे. इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी. हिंदुओं की आस्था से जुड़ा चैत्र नवरात्रि पर्व 22 से 30 मार्च तक पड़ रहा है। नवरात्रि के दौारान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होती है।

जानकारी सरकार से होगी साझा…

आदेश में कहा गया कि जिला के जिस भी मंदिर में सरकारी आयोजन होंगे, उन सब के नाम पता वह अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटायेगी और पूरा विवरण होने के बाद कार्यक्रम करवाएं जाएंगे। इसके अलावा, जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी। सरकार ने डीएम से कहा है कि वह आयोजनों के लिए तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाएं। डीएम इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।

एक एक लाख रुपये देगी सरकार…

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों में कलाकार पेशकश देंगे। इस के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका भुगतान सरकार करेगी और इसलिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है। राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन पर कार्यक्रमों के सफलतापूर्वकआयोजन का जिम्मा रहेगा।

Also Read: Viral Video: क्या आपने देखी है इंसान और सारस की दोस्ती? सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More