झूठा है योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार झूठा रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है
19 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी की सत्ता पर काबिज हुई थी। इस उपलक्ष्य में सरकार ने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश किया। इसमें सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं हैं।
योगी सरकार का यह रिपोर्ट कार्ड पर अब विपक्ष ने निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार झूठा रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं पर उप्र सरकार कब जागेगी? उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका ने राज्य के लखीमपुर जिले की एक घटना का हवाला देते हुए एक ट्वीट भी किया है।
प्रियंका का योगी सरकार पर वार-
यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए।
आखिर सरकार कब जागेगी?https://t.co/w1Zr0cWffQ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2020
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे की पोल खोल दी।’
इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘आखिर सरकार कब जागेगी?’
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के पत्र के बाद हरकत में आई योगी सरकार
यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली दर बढ़ने पर प्रियंका का तंज, जनता की जेब काटने लगी योगी सरकार