खुशखबरी: यूपी में भारी ट्रैफिक चालान से राहत, हेलमेट-सीटबेल्ट न भूले
नए ट्रैफिक चालान नियम से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने हेलमेट और सीटबेल्ट छोड़कर बाकी सभी चीजों पर चालान शुल्क घटा दिया है। वहीं सरकार ने पुलिस को ये निर्देह्स दिए हैं कि मात्र गाड़ी के कागज चेक करने के लिए किसी भी चालक को न रोका जाए, बल्कि प्रथम दृष्टया चालाक ने हेलमेट या सीट बेल्ट न लगाई हो तो उसे रोककर जांच की जा सकती है।
यूपी सरकार ने हेलमेट और सीटबेल्ट छोड़कर बाकी सभी चीजों पर चालान शुल्क घटाया और पुलिस पर अंकुश लगाने वाला आदेश जारी किया है । कि किसी भी वाहन को केवल काग़जात चेक करने के न रोका जाय । यदि प्रथम दृष्टया हेलमेट, सीटबेल्ट या यातायात नियमों का उल्लंघन आदि करने और रोककर कागजात चेक किए जा सकते हैं ।
ये है यूपी में जुर्माना राशि
खतरनाक ड्राइविंग पर 25 सौ रुपये का जुर्माना देना होगा, अगर मौके पर जुर्माना नहीं दिया तो कोर्ट में ये राशि पांच हजार रुपये देने होंगे। वहीं बिना सीटबेल्ट और हेलमेट के आरटीओ में पांच सौ और कोर्ट में एक हजार रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें: टूट गया ऐश्वर्या का सब्र, सास राबड़ी देवी के आवास से रोते हुए हुईं रवाना