यूपी पुलिस भर्ती : ओवर एज हो चुके युवाओं को मौका, 30 हजार वैकेंसी जल्द

0

यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती 2017 के अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट के आदेश दिया कि साल 2017 में भर्ती न निकलने से ओवर एज हुए अभ्यर्थियों को प्रदेश सरकार(yogi government) सिपाही भर्ती 2018 (UP Police recruitment 2018) में शामिल होने का मौका देगी।

4 सालों में एक लाख 20 हजार सिपाहियों के भरे जाएंगे पद

दरअसल, 2017 में प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि अगले चार सालों में वैकेंसी निकाल कर एक लाख 20 हजार सिपाहियों के पद भरे जाएंगे। लेकिन 2017 में वैकेंसी नहीं निकल सकी। 14 जनवरी 2018 को वैकेंसी निकली, जिसमें निर्धारित आयु के लिए कट ऑफ 1 जुलाई 2018 तय किया गया।

Also Read : पुलिस भर्ती 2018 : ऐसे कपड़े पहन कर गए तो नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

ऐसे में एक जुलाई 2017 को अर्हता पूरी करने वाले काफी इच्छुक अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिला। यह अभ्यर्थी पहले हाईकोर्ट गए, जहां उन्हें राहत नहीं मिली तो सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने अगली भर्ती में इन्हें मौका देने का निर्देश दिया है।

30 हजार पदों की भर्ती में मिलेगा मौका

सूत्रों का कहना है कि 30 हजार पदों के लिए इस वर्ष के अंत तक या 2019 की शुरुआत में वैकेंसी निकलेगी, जिसमें इनको मौका दिया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More