बच्चियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने बनाया खास प्लान!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में योगी सरकार अब बालिका सुरक्षा अभियान पूरे प्रदेश में चलाने जा रही है।
बालिका सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों में जाकर टीम बच्चियों को जागरूक करेगी। यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की ओर से सभी जिलों के जिला अधिकारियों और एसएसपी को निर्देश जारी किया गया है।
मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि यह अभियान 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चलाया जाएगा।
बता दें कि इस अभियान के तहत बनाई जाने वाली टीम में 2 पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट शामिल होंगे जो स्कूलों और कॉलेजों में जाकर बच्चियों को जागरूक करेंगी।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं से छेड़खानी करने तथा उन्हें परेशान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: यूपी की जेलों में होगी तिहाड़ जैसी सुरक्षा, रखे जाएंगे सारे कुख्यात
यह भी पढ़ें: वाराणसी : सीएम योगी ने नौनिहालों को पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)