योगी सरकार ने 26 दिन में 3749 मरीजों को दी 78.31 करोड़ की आर्थिक सहायता

0

लखनऊ: ‘सबका साथ- सबका विकास’ को चरितार्थ करते हुए आचार संहिता हटने के तत्काल बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसमस्याओं के समाधान में जुट गए. आचार संहिता हटते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह जून को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. उनकी मंशा के अनुरूप पीड़ितों की समस्याओं का समाधान तत्काल शुरू हुआ.

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए पीड़ितों को भी राहत देते हुए समय सीमा के भीतर अस्पताल के लिए राशि जारी कर दी गई. महज 26 दिनों के भीतर गंभीर रोग से पीड़ित 3749 मरीजों को इलाज के लिए 78.31 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई.

रिपोर्ट के आधार पर जारी की गई धनराशि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जनता दर्शन’ के साथ ही जनप्रतिनिधियों के पत्र पर भी पीड़ित लोगों को रिपोर्ट के आधार पर धनराशि जारी की गई है. छह जून से पहली जुलाई के मध्य 3749 पीड़ितों को 78 करोड़, 31 लाख, 54 हजार 134 रुपये जारी किए गए. महज 26 दिनों में यह राशि जारी होने से सभी वर्गों के गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को किडनी, कैंसर, ब्रेन हैमरेज, ऑपरेशन समेत कई जटिल बीमारियों के इलाज में मदद मिली.

कौन है वह बाबा जिसकी भक्ति के पंडाल में पसरा लाशों का सत्संग…

जून में चार दिन स्वयं ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे सीएम योगी

बता दें कि प्रदेश में जनता दर्शन सीएम योगी की प्राथमिकता में है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रतिदिन सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक उनके सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम चलता है. समय-समय पर सीएम खुद भी लखनऊ और गोरखपुर में ‘जनता दर्शन’ करते हैं. जून माह में सीएम ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर छह जून, आठ जून, 20 जून और 30 जून को स्वयं आमजन की समस्याओं को सुनकर उसे समय सीमा के भीतर निस्तारण कराने का निर्देश दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More