मथुरा बनेगा कृष्णालैंड, डिज्नीलैंड को देगा टक्कर
उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से घार्मिक स्थलों का खासा ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में अब योगी सरकार मथुरा को एक नया रुप देने का फैसला किया है। दरअसल, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने फैसला किया है कि कृष्णा की नगरी मथुरा को अमेरिका में बने डिज्नीलैंड की तर्ज पर विकसित करेंगे।
डिज्नीलैंड की तर्ज पर बनने वाले कृष्णालैंड का अधिकारियों को ब्लू प्रिंट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस योजना को सरकार इसी साल शुरू कर सकती है। इस योजना की फंडिंग के लिए पर्यटन कार्यक्रम के तहत वर्ल्ड बैंक की ओर से की जाएगी। इस कृष्णालैंड में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित सभी घटनाओं को यहां पर दिखाने की कोशिश की जाएगी।
कृष्ण लैंड के अंदर जेल होगी, जिसमें देवकी और वासुदेव कैद रहे थे और यही कृष्ण का जन्म हुआ था। अधिकारी के मुताबिक हम यमुना जैसी कृत्रिम नदी भी बनाएंगे जो कि कृष्ण के जीवन के कई पहलुओं से जुड़ा हुआ है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक बृज क्षेत्र को टूरिस्ट हब बनाने का फैसला हाल ही में लखनऊ में हुई एक मीटिंग में लिया गया था।
Also read : मोदी : “गाय की रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं”
राज्य के मुख्यमंत्री ने खुद कृष्ण लैंड प्रोजेक्ट को लेकर रुचि दिखाई थी और जल्द से अधिकारियों को इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा था। बता दें कि इससे पहले प्रसिद्ध अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ‘कृष्ण थीम पार्क’ बनाए जाने की इच्छा जताई थी। साथ ही वित्त मंत्री अरूण जेटली से इसके लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया कराए जाने की मांग भी की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)