योगी सरकार ने गिनीज बुक में दर्ज कराया प्रयागराज के नाम ‘चौथा कीर्तिमान’
योगी सरकार ने आज ‘पौधरोपण महाकुम्भ’ के जरिये प्रयागराज से एक नया कीर्तिमान बना लिया है। एक ही स्थान से सबसे ज्यादा पौधे वितरित करते हुए सरकार ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में इस कार्यक्रम को दर्ज करवा कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में हरिशंकरी पौधे को रोपकर ‘पौधरोपण महाकुंभ’ कार्यक्रम का आगाज किया, जिसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने में वृक्षारोपण किया गया।
सबसे ज्यादा पौधे वितरित करने का बनाया रिकॉर्ड:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक ही स्थान से सर्वाधिक पौधे वितरित करने का नया कीर्तिमान बना लिया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रयागराज प्रशासन, पर्यटन विभाग और वन विभाग की तिकड़ी ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें: योगी का मिशन पर्यावरण: ‘पौधरोपण कुंभ’ का आगाज, 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
कुंभ मेले के दौरान बनाये थे तीन रिकॉर्ड:
बता दें कि प्रयागराज में ये चौथा कीर्तिमान स्थापित हुआ है। दरअसल, इससे पहले कुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज में तीन दिन में तीन विश्व रिकार्ड बनाये गये थे। इसी कड़ी में अब एक ही स्थान से लगभग 30 हजार पौधे वितरित करने का अब तक का रिकार्ड तोड़ते हुए प्रयागराज ने नया रिकॉर्ड बना लिया।
इतना ही नहीं योगी सरकार ने 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य भी तय किया है। इसको लेकर सभी जिलों में पुलिसकर्मियों, सरकारी विभागों और अन्य स्थानों पर वृक्ष लगाये गये। वहीं सीएम ने ये भी निर्देश दिए कि हर जिले में 100 वर्ष से अधिक आयु के वृक्ष चिन्हित करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)