यूपी: सीएम योगी का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति

0

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा के दौरान संक्रमितों को होम आइसोलेशन की मंजूरी दे दी है।

कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलशन को मंजूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर बैठक में संक्रमितों को होम आइसोलशन को मंजूरी दी है। सरकार ने इस मामले में कड़ी शर्त और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संक्रमितों व संदिग्धों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होम आइसोलशन की मंजूरी दी है। इसके साथ योगी सरकार ने इसको लेकर तत्काल ही गाइडलाइन बनाने का आदेश दिया है। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा।

Yogi Adityanath

शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 के लक्षणरहित संक्रमित लोग बीमारी को छुपा रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ सकता है। इसलिये राज्य सरकार एक निर्धारित प्रोटोकॉल के अधीन शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की अनुमति देगी। रोगी और उसके परिवार को होम आइसोलेशन के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेशन की अनुमति

उन्होंने कहा कि माइल्ड लक्षण वालों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। अभी तक यूपी में कोरोना के अधिकांश संक्रमित माइल्ड लक्षण वाले ही हैं। इसके साथ ही संदिग्धों और बिना लक्षण वालों को भी होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है।

कोविड-19 से बचाव के बारे में व्यापक जागरूकता अभियान संचालित किया जाए-

बेहतर इम्युनिटी कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी-

  • कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रभावी कार्यवाही करें-
  • संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग प्रत्येक दशा में की जाए-
  • जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, बस्ती, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, बलिया, झांसी, मुरादाबाद एवं वाराणसी में चिकित्सकों की विशेष टीम भेजने के निर्देश-
  • चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर आई0एम0ए0 तथा नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की जाए-
  • कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं-
  • मुख्यमंत्री ने गत शनिवार एवं रविवार को प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान में किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की-

यह भी पढ़ें: क्या भारत में वायरस संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्टेज पर पहुंच चुका है?

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस मामलों में रूस को पछाड़ तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना ने बनाया रिकॉर्ड, कुल मामले 11 लाख के पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More