योगी ने दिया दिवाली तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
लखनऊ:प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली पर भी मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का शासनादेश जारी कर दिया है. योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ होगा. वहीं सीएम योगी के आदेश के बाद दीपावली से पहले ही मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया गया है.
पीएम उज्जवला के तहत दिया जा रहा सिलिंडर …
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार मुफ्त सिलिंडर दिया जा रहा है जिसमें एक बार होली और दूसरी बार दिवाली में. इसके तहत आज से प्रदेश में निशुल गैस सिलिंडर देने का आदेश जारी हो गया है.
ALSO READ : वो किस्सा जिसकी वजह से भाईजान की जान का दुश्मन बना ”बिश्नोई” ?
पिछले साल मिला था 1.85 करोड़ लाभार्थी को लाभ
पिछले वर्ष जहां 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवार और 85 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ दिया गया था. वहीं इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ परिवार हो गयी है. इसके लिए सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है जबकि शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा. का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है.
ALSO READ : संसार के आदि कवि हैं वाल्मीकि
कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी…
बता दें कि इसके साथ ही योगी सरकार प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बहुत जल्द महंगाई भत्ते भी का एलान करने वाली है. दीपावली से पहले बोनस की घोषणा की भी उम्मीद है. इससे पहले बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तीन माह के एरियर के साथ तीन प्रतिशत डीए देने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही राज्य कर्मचारियों में भी उम्मीद बढ़ गई है कि उन्हें भी महंगाई भत्ता और बोनस दिया जाएगा. उम्मीद है कि दीपावली से पूर्व सरकार इसे जारी कर देगी.