योगी ने मच्छर व माफिया से पूर्वांचल को किया मुक्त: अमित शाह
देवरिया की जनसभा में कांग्रेस व सपा के नेताओं पर बोला हमला
कहा-राहुल बाबा भाजपा एटम बम से नहीं डरती, पीओके हम लेकर रहेंगे
देवरिया में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह की जनसभा हुई. उन्होंने कहा कि “सपा के शासन में उत्तर प्रदेश में माफिया राज था. जनता ने प्रदेश में वर्ष 2017 में भाजपा सरकार बनाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगी आदित्य नाथ को मुख्यमंत्री बनाया. योगी ने प्रदेश को विकास के पथ पर पहुंचाया जिसके लिए सबसे बड़ा रोड़ा यहां के मच्छर व माफिया थे. उन्होंने इन दोनों से पूर्वांचल को मुक्तक कराया.
हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश में किसी माफिया की हिम्मत नहीं हो रही है कि वह किसी भी गरीब की जमीन को कब्जा कर ले. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि “राहुल बाबा हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो. पाकिस्तान के पास एटम बम है. अरे राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं. हम एटम बम से नहीं डरते हैं. पीओके हमारा है और रहेगा. राहुल बाबा यह भी सुन लीजिए कि हम पीओके को लेकर रहेंगे.
कांग्रेस को 40 तो सपा चार का आंकड़ा भी नहीं करेगी पार
अमित शाह ने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं. पांच चरण के मतदान में ही पीएम मोदी 310 पार कर गए हैं. छठे और सातवें चरण का मतदान 400 पार कराने का है. कांग्रेस के राहुल बाबा 40 सीट भी पार नहीं कर रहे हैं और सपा के अखिलेश चार सीट के अंदर रहने वाले हैं.
चार सौ पार मतलब आरक्षण पर वारः पी.एल. पुनिया
चार जून को दोनों शहजादे फोड़ेंगे ईवीएम पर ठीकरा
जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह इंडी गठबंधन पर हमला करना नहीं छोड़े. उन्होंने कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. कुछ ही घंटों में भाजपा के जीत की घोषणा हो जाएगी. इसके बाद कांग्रेस व सपा के ये दोनों शहजादे प्रेस कांफ्रेंस बुलाएंगे. अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे. यह कोई नया काम नहीं होगा. पहले से ही ये विपक्षी दल यही करते आ रहे हैं.