रामलाल दर्शन के लिए रवाना हुई योगी कैबिनेट, रास्ते में हुआ स्वागत

0

Ayodhya: अयोध्या में बने भगवान प्रभु राम के रामलला के समक्ष प्रदेश की योगी सरकार नतमस्तक होगी. यह पहला अवसर होगा, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विधायकगण रामलला का दर्शन करेंगे. भाजपा के विधायकों की संख्या ही 254 है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी मंत्री व विधायक रामलला का आज दर्शन करेंगें.

बसों से जाएंगे सभी विधायक और मंत्री

बताया जा रहा है कि सीएम योगी पुणे से सीधे अयोध्या पहुँचेंगें. मुख्यमंत्री 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे जबकि मंत्रिमंडल के सदस्य एवं विधायक 10 लग्जरी बसों से यहां आएंगे. इतना ही नहीं लखनऊ से अयोध्या जाते वक्त बसों में राम धुन भी बजेगी.

पुलिस-प्रशासन को पसीना छूटे

शनिवार को भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन-पूजन को एकत्र हुए, जिन्हें नियंत्रित करने में पुलिस-प्रशासन को पसीना छूट गया. हनुमानगढ़ी पर दर्शनार्थियों की कतार करीब एक किलोमीटर लंबी रही. माना जा रहा है कि रविवार का अवकाश होने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ सकते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री व विधायकों का जिले की सीमा पर होगा स्वागत

कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सरकार के सभी मंत्रियों व विधायकों के अयोध्या आगमन पर जिले की सीमा पर विधायक रामचंद्र यादव की अगुवाई में स्वागत होगा. बाराबंकी व अयोध्या की सीमा पर होने वाले स्वागत की तैयारी के लिए विधायक यादव ने बैठक की. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अतिथियों की अगवानी करेंगे.

Varanasi news: काशी विश्वनाथ धाम में होगी 50 अर्चकों की भर्ती

नहीं जा रहे सपा प्रमुख

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल एवं विधान मंडल के सदस्यों द्वारा श्री रामलला का दर्शन-पूजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जहां पूरी योगी सरकार प्रभु श्रीराम के मंदिर में नतमस्तक होगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव नहीं जा रहे है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More