‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान में फंसे सीएम योगी, चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ‘मोदी जी की सेना’ वाले बयान में फंसते नजर आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने ‘देश की सेना को, मोदी की सेना’ बताया था।
अब चुनाव अयोग सीएम योगी के इस बयान का परीक्षण करेगी। अयोग की टीम यह तय करेगी कि सीएम आदित्यनाथ का यह बयान आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं। इस मामले पर डीएम गाजियाबाद ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी दी है।
क्या कहा था सीएम योगी ने?-
बता दें कि गत रविवार को एक रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना के लिए ‘मोदी जी की सेना’ का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और ‘मोदी जी की सेना’ उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है।
साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए ‘जी’ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार आतंकियों के कैंप पर हमला कर उनकी कमर तोड़ती है।
बयान को विपक्ष ने लिया आड़े हाथ-
इस बयान को विपक्ष ने आड़े हाथ लिया। विपक्ष ने इसे सेना का अपमान बताया। चुनाव अयोग ने मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए गाजियाबाद के डीएम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रिपोर्ट मंगाई थी। डीएम गाजियाबाद ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है। अब निर्वाचन आयोग की टीम फैसला करेगी कि यह आचार संहिता के उल्लंघन है या नहीं।
यह भी पढ़ें: संघमित्रा का ऐलान, ‘गुंडों से भी बड़ी गुंडी हूं मैं’
यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार निरहुआ ने थामा बीजेपी का दामन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)