UP CM रहते योगी आदित्यनाथ के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार का सबसे लंबे वक्त तक के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है
देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाल रहे योगी आदित्यनाथ लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। इस क्रम में एक और रिकॉर्ड सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम के साथ जुड़ गया है।
योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार का सबसे लंबे वक्त तक के मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है। यूपी सरकार के 19 मार्च को 3 वर्ष पूरे हो रहे। सूबे में बीजेपी सरकार के सबसे लंबे समय तक के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
अभी तक ये रिकॉर्ड पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम था। वह बीजेपी सरकार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे। इसके बावजूद बतौर मुख्यमंत्री वह 3 साल पूरे नहीं कर पाए थे। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 3 दशकों में उत्तर प्रदेश में अभी तक बीजेपी के 4 मुख्यमंत्री हुए हैं।
- कल्याण सिंह – कुल 1 साल 165 दिन (पहला कार्यकाल)
- कल्याण सिंह – 2 साल 52 दिन (दूसरा कार्यकाल)
- राम प्रकाश गुप्ता – 351 दिन
- राजनाथ सिंह – 1 साल 131 दिन
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सौरभ को दिया 50 लाख रुपए और नौकरी का तोहफा
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने गिनीज बुक में दर्ज कराया प्रयागराज के नाम ‘चौथा कीर्तिमान’