जल्द हाईटेक नजर आएंगे योगी के मंत्री, पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कैबिनेट पेपरलेस होने जा रही है। 18 फरवरी को लखनऊ में हो रही कैबिनेट की बजट बैठक के साथ ही पेपरलेस होने की प्रकिया शुरू हो जायेगी।
इसके लिए कैबिनेट के मंत्रियों को आईपैड देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके बाद मंत्रियों को बैठक से संबंधित एजेंडा व उससे जुड़ी सामग्री आईपैड पर ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी।
सभी को आईपैड उपलब्ध कराने के निर्देश-
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सीएम भाषण से लेकर बैठकों तक आईपैड का पूरी सहजता से प्रयोग कर रहे हैं। वे ‘डैशबोर्ड’ से ही योजनाओं व परियोजनाओं की प्रगति की नियमित ऑनलाइन समीक्षा करते हैं।
टेक्नोसेवी सीएम के रूप में छवि बना रहे योगी ने अब कैबिनेट के सभी सहयोगियों को भी आईपैड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मंत्रियों को प्रस्तावों की मोटी फाइल लेकर बैठकों में नहीं आना होगा।
वित्त वर्ष 2020-21 के बजट प्रस्तावों को कैबिनेट की अगली बैठक में मंजूरी दी जानी है। इसी बैठक से पेपरलेस बैठकें शुरू हो जाएंगी।
बदल रहा है उत्तर प्रदेश 😊
CM @myogiadityanath जी के निर्देश पर सभी कैबिनेट मंत्रियों को टेक्नो-सेवी बनाने के लिए आई-पैड दिए जाएंगे। अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट बैठक पेपरलेस होगी और उसमें आई-पैड का इस्तेमाल किया जाएगा।@MrityunjayUP @CMOfficeUP pic.twitter.com/Br5Bm6TRSV
— Office Of Mrityunjay Kumar (@MrityunjayOffic) February 13, 2020
यह भी पढ़ें: अब बदला घाघरा नदी का नाम, योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
यह भी पढ़ें: क्या है कमिश्नर प्रणाली, क्या है इसके लागू होने के फायदे?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)