योगी एक्शन मोड में, जिलों की खुद ही करेंगे छापेमारी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब पूरी तरह से एक्शन (action) मोड में आ गए हैं। अब अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए वो खुद जिलों में जाकर छापेमारी करेंगे। इतना ही नहीं किसी भी प्रकार की खामी पाई जाने पर अधिकारियों की खैर नहीं होगी। सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे स्वयं जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे।
दोषी अधिकारियों की नहीं होगी खैर
रविवार को सीएम योगी फर्रुखाबाद में दौरा कर रहे थे। इस दौरान सीएम ने जिले के अधिकारियों की समीक्षा के दौरान ये घोषणा की।
Also Read : …ताकि भगवान राम के पैर पखारे सरयू
फर्रुखाबाद में अधिकारियों की पाई गई खामियों के चलते जमकर बरसे। इस दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी कि अब से वे खुद ही जिलों में जाकर मुआयना करेंगे और किसी भी प्रकार की कमी या लापरवाही की दशा में कार्रवाई की जायेगी।
इसलिए भड़के थे सीएम योगी
सीएम योगी बैनामों का इंदराज लंबित होने और बीआरसी के पास जर्जर निष्प्रयोज्य भवन न हटाए जाने से नाराज थे। साथ ही राशन कार्डों को आधार से लिंक न करने के चलते अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
भाजपा सरकार आने के बाद किसानों के लिए शुरू हुई योजनाएं
आपको बता दें कि सीएम ने फर्रुखाबाद के दौरे में किसानों, मजदूरों और युवाओं के मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यों को गिनाया। कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार किसानों के लिए समर्थन मूल्य घोषित किया। इसके अलावा कई योजनाएं भी चलाईं, किसानों के जीवन में खुशहाली आए, इसके लिए कई विकासकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)