ओडीएफ में फिसड्डी जिलों के डीएम को योगी की फटकार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों के डीएम को फटकार लगाई है। सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को इसलिए फटकार लगाई है। केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिलों में लापरवाही बरती गई है। ODF(Open Defecation Free) के तहत फरप्जी रिपोर्टिंग कर सूचना दी गई थी जिसको लेकर सीएम ने नाराजगी जाहिर की है। केंद्र के अधिकारियों ने कई जिलों का दौरा किया था जिसमें फर्जी रिपोर्टिंग कर गलत सूचना दिए जाने की शिकायतें मिली थी। सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो खुद मौके पर जाकर कामों का सत्यापन करें।
ODF की धीमी रफ्तार को लेकर सीएम योगी ने लगाई फटकार
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है और गांवों से लेकर शहरों में शौचालयों का निर्माण करवा रही है। ऐसे में ODF की धीमी रफ्तार को लेकर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की और जिलाधिकारियों को फटकार लगाई। सीएम योगी ने 60 फीसदी से कम काम वाले जिलों के जिलाधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि खुद जाकर कामों का सत्यापन करें।
Also Read : जुलाई में सुप्रीम कोर्ट के इन फैसलों पर होगी देश की नजर
ये जिले ODF में फिसड्डी
खुले में शौच से मुक्त को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत उन्नाव, जौनपुर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, फैजाबाद, इलाहाबाद, रायबरेली, बलिया जिलों में बहुत कम हुआ है। करवाए गए कामों के जांच के लिए केंद्र की तरफ से आई जांच टीम ने इन जिलों का दौरा किया जिसमें तमाम अनियमितताएं पाई गईं।
ODF की गलत रिपोर्टिंग कर दी गई सूचना
इसके साथ ही जांच टीम ने कामों को लेकर सवाल उठाए और कहा कि ODF की गलत रिपोर्टिंग कर इसकी सूचना दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से आई इस टीम ने चार जिलों का दौरा किया था जिसके बाद तमाम गड़बड़ियां मिली थीं।