बनारस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था
चुनाव आयोग द्वारा विवादित बयान देने पर लगाये गये प्रतिबंध के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बनारस पहुंचे।
बीएचयू में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा और फिर सड़क मार्ग से संकट मोचन मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने दर्शन किया है।
सीएम योगी का बनारस दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर बेहद खास माना जा रहा है।
योगी पर 72 घंटे का बैन-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली और अली को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद से चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री के बयान देने और रैली करने पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था।
इसके बाद से सीएम योगी लगातार मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बनारस आने के बाद सीधे संकट मोचन मंदिर में जाकर दर्शन किया है।
सीएम योगी का यह दौरा खास-
इसके बाद रामकृष्ण मिशन, गढ़वा घाट भी जाने की संभावना है। बीजेपी सूत्रों की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के 26 अप्रैल को होने वाले नामांकन के लिए प्रस्तावक तय कर सकते हैं।
बीजेपी चाहती है कि पीएम मोदी के प्रस्ताव ऐसे लोगों को मनाया जाये। इससे सभी वर्ग में सकारात्मक संदेश जाये। प्रस्तावक को लेकर सीएम योगी खुद खास लोगों से वार्ता कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान पर निकले रवि किशन
यह भी पढ़ें: मायावती का सवाल, योगी के प्रति चुनाव आयोग मेहरबान क्यों?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)