योग दिवस: काशी विश्वनाथ, घाटों, पार्कों में उमड़े लोग
मोक्ष की नगरी काशी में लोगों ने योग करके योग दिवस बनाया. योग दिवस के मौके पर शुक्रवार यानि आज काशिवासियों में योग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के घाटों, पार्क, मंदिरों आदि जगहों पर योग के लिये लगाए गए शिविरों में सैकड़ों की संख्या में लोग योग करते दिखे. भोर में 5 बजे से ही विभिन्न स्थलों पर योग को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
Also Read : काशी में एक लाख से अधिक लोग करेंगे योग
काशी विश्वनाथ मंदिर कोरिडोर में लगाया गया शिविर
बाबा विश्वनाथ धाम में भी योग दिवस को लेकर खास तैयारियां की गई. बता दें कि मंदिर में योग के लिये हजार से अधिक लोग पहुंचे थे. वहीं उत्तम स्वास्थ के लिये रोजाना योग करने का भी संकल्प लिया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी उनके साथ योग शिविर में हिस्सा लिया.
गंगा घाटो पर भी लोगों ने किया योग
बता दें कि योग दिवस के मौके पर गंगा के अधिकांश घाटों पर लोगों ने सुबह 5-7 के बीच योग किया. इस दौरान स्थानीय लोगों के अलावा तमाम सैलानियों ने भी योग के शिविर में भाग लिया. अस्सी घाट, तुलसी घाट, आदि पर योग के लिये शिविर लगाये गये थे. वहीं नमो घाट पर भी अंतराष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत पिछले 6 दिनों से कार्यक्रम चल रहा है. योग दिवस के मौके पर भी हजारों लोगों ने इसमें शामिल होकर योग किया. राजेंद्र प्रसाद घाट पर बटुकों ने योग कर निरोग रहने का संदेश दिया.
तमाम पार्कों व अन्य स्थानों पर भी हुआ आयोजन
बता दें कि शहर के तमाम पार्कों में सुबह में लोगों ने योग किया. रोजाना योग करने वाले, लोगों को योग करने के लिये प्रोत्साहित करते दिखे. बीएचयू के वीटी में, नगवां में, आनंद पार्क, सिगरा पार्क आदि जगहों पर भी लोगों ने योग किया.
– आईआईटी बीएचयू में शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया.
– योग दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में योगाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय परिसर सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ,बीएसएनएल, डिस्कॉम आदि जगहों पर योग किया गया.
– लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारी क्लब वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिजनों ने योग किया.
– आईआईटी बीएचयू में शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया.
– तमाम थाना के पुलिसकर्मियों ने भी योग किया.
1 लाख से अधिक लोगों ने किया योग
बता दें कि पीएम मोदी के संदेश पर पूरे भारत में योग को लेकर कई जगहों पर शिविर लगाये गये. तमाम मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी इसको लेकर संदेश पूरी दुनिया में गया. करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने योग कर दुनिया को संदेश भेजा कि निरोगी काया के लिए योग को जीवन का अंग बनाया जाए.