Yoga Day 2019 : प्रधानमंत्री मोदी ने 40 हजार लोगों के साथ किया योगाभ्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में आयोजित पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में 40 हजार लोगों के साथ योग किया।
प्रधानमंत्री ने यहां प्रभात तारा मैदान में उपस्थित लोगों से इस दौरान कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और हमें इसके प्रसार के लिये आगे आना चाहिए।
उन्होंने यहां कहा कि लोगों को आजीवन योगाभ्यास करना चाहिए और सरकार भी इसे निरोधात्मक उपचार के स्तंभ के तौर पर स्थापित करने के लिये काम कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि योग से शांति और सौहार्द्र जुड़े हैं और दुनिया भर में लोगों को इसका अभ्यास करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने युवाओं के दिल की बीमारियों के चपेट में आने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कहा, “योग इस बीमारी के रोकथाम में अहम भूमिका निभा सकता है इसलिये इस साल की थी ‘योग फॉर हॉर्ट’ (हृदय के लिये योग) रखी गई है।”
उन्होंने कहा, “योग सबका-सब योग के, गरीब-आदिवासियों के घर तक योग की यात्रा ले जानी है।”
यह भी पढ़ें: वीडियो: एनिमेटेड मोदी ने बताए ‘ताड़ासन’ के फायदे
यह भी पढ़ें: 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: इस बार रांची कराएगी दुनिया को योग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)