Yoga Day 2019 : सीएम योगी और राज्यपाल समेत हजारों ने किया योगाभ्यास

0

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के राजभवन में शुक्रवार को आयोजित किया गया।

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया।

2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में योग कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान सीएम योगी ने कह कि मनुष्य जीवन योग के लिए बना है, न कि रोग के लिए। योग मार्ग का अनुसरण कर हर व्यक्ति निरोग रह सकता है और इस धरती पर कौन ऐसा व्यक्ति है जिसको निरोग रहना पसंद नहीं है?

उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषि परम्परा के प्रसाद को आम जन तक पहुंचाने और भारतीय संस्कृति एवं आस्था को वैश्विक मंचों पर एक नयी पहचान दिलाने का कार्य किया है, मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ।

यह भी पढ़ें: Yoga Day 2019 : प्रधानमंत्री मोदी ने 40 हजार लोगों के साथ किया योगाभ्यास

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में योग को मिला खेल का दर्जा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More