बागियों को शामिल करके कुमारस्वामी की कुर्सी खींचने की तैयारी में भाजपा
कुमारस्वामी की कुर्सी अब खतरे में नजर आ रही है। इसके लिए भाजपा ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है। शुक्रवार को राज्य बीजेपी नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं को जनता दल (सेकुलर) और कांग्रेस के नाराज विधायकों से मिलकर उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने को कहा है।
पांच साल पूरे होने से पहले ही सत्ता में आने का भरोसा है
पार्टी की पहली एग्जिक्युटिव कमिटी की बैठक में बीजेपी की राज्य ईकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी को कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन सरकार के पांच साल पूरे होने से पहले ही सत्ता में आने का भरोसा है।
Also Read : कांग्रेस : नीतीश के लिए दरवाजे बंद करने वाले तेजस्वी कौन?
येदियुरप्पा ने कहा, ‘लोगों का मत स्पष्ट है। वे हमें किसी भी तरह सत्ता में लाना चाहते हैं। उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी को दिया था। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाने और अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से मैं पार्टी नेताओं से अपील करता हूं कि वे गठबंधन के नाराज नेताओं के घर जाएं और उन्हें बीजेपी में लेकर आएं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम कर्नाटक और देश की विकास की चिंता करने वाले हर किसी का स्वागत करते हैं।’
गठबंधन पहले से ही काफी अस्थिर है
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संयम रखेंगे और जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन पहले से ही काफी अस्थिर है। उन्होंने कहा, ‘जेडीएस और कांग्रेस का अपवित्र गठबंधन अपने आप गिर जाएगा और यह पांच साल पूरे नहीं करेगा। हम बजट पेश करने तक इंतजार करेंगे और उसके बाद अपना अगला कदम उठाएंगे।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)