Year Ender 2023: हर साल की शुरूआत हर्षोउल्लास और हजारों महत्वकांक्षाओं के साथ होती है, लेकिन साल का अंत हमें कई सारे अनुभव कराकर जाता है. क्योकि, एक पूरा साल कई बार हमें हजारों खुशियां देता है तो वहीं हम से किन्हीं अपनों को छिन लेता है. इस साल भी जहां एक तरह कई सारी नई जोडियों ने जहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी, वहीं कुछ हस्तियां दुनिया को अलविदा कर अपने फैंस की आंखें नम कर चली गईं. आइए जानते हैं कौन सी है वे हस्तियां जिन्होंने साल 2023 को कहा अलविदा …..
सुब्रत रॉय सहारा
14 नवंबर 2023 को सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत राय सहारा ने अंतिम सांस ली. 75 वर्षीय सहारा काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उनका निधन मुंबई के एक निजी अस्पताल में हुआ था.
शरद यादव
12 जनवरी को JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया. 75 वर्षीय नेता की मृत्यु की खबर की पुष्टि उनकी बेटी ने की थी. आपको बता दें कि, बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले शरद यादव का जाना सभी को दुखी कर गया है.
प्रकाश सिंह बादल
25 अप्रैल रात करीब 8:28 बजे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे. उनका निधन मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ था.
केशव महिन्द्रा
12 अप्रैल, 2023 को भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के मानद चेयरमैन केशव महिंद्रा का निधन हो गया. वह 99 वर्ष के थे. आनंद महिंद्रा के चाचा केशव महिंद्रा थे.
एम एस स्वामीनाथन
28 सितंबर, 2023 को भारत के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम.एस स्वामीनाथन का निधन हुआ था. उन्होंने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अंतिम सांस ली. 7 अगस्त, 1925 को स्वामीनाथन का जन्म हुआ था. 98 वर्ष की उम्र में कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
क्रिकेटर सलीम दुर्रानी
2 अप्रैल की सुबह भारतीय क्रिकेट को एक दुखद खबर मिली थी, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र मं निधन हो गया था. गुजरात के जामनगर में उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि वह कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे.
बिशन सिंह बेदी
वनडे विश्व कप के दौरान देशवासियों को बुरी खबर मिली थी कि भारत के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया. बेदी ने 77 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली थी.
सतीश कौशक
9 मार्च को बॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया था. पुलिस जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गयी थी.
गूफी पेंटल
शकुनि मामा के नाम से मशहूर अभिनेता गूफी पेंटल का निधन 5 जून को हुआ था. 78 वर्षीय अभिनेता गुफी ने अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. जानकारी के मुताबिक, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
Also Read : Year ender 2023 : इस साल के ये जघन्य अपराध जिसने देश को हिला डाला….
जूनियर महमूद
साल 2023 के अंतिम माह दिसंबर की 8 तारीख को दुनिया को गुदगुदाने वाले जूनियर महमूद के नाम से मशहूर नईम सैय्यद दुनिया को अलविदा कहकर चले. 67 वर्षीय अभिनेता कैंसर से ग्रसित थे. जानकारी के मुताबिक वह लम्बे समय से अस्पताल में भर्ती थे.