Year Ender 2023 : इस साल भारत ने हासिल की ये उपलब्धियां …

0

Year Ender 2023: साल 2023 को अलविदा कह हम बहुत जल्द साल 2024 को स्वागत करने वाले है. बीते साल में हमारे देश ने कई सारी उपलब्धियों को हासिल किया है, वहीं कई सारे रिकॉर्ड भी हासिल किए हैं. भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस साल इतिहास में दर्ज होने वाली कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जो इतिहास के पन्नों में हमेशा दर्ज रहने वाली है तो, आइए जानते हैं साल 2023 की 10 बड़ी उपलब्धियों के बारे में….

Year Ender 2023 में ये है भारत की उपलब्धियां

चंद्रयान मिशन


भारत ने साल 2023 अगस्त में चंद्रयान-3 मिशन के तहत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर यान की सॉफ्ट लैंडिंग कराकर बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक जीत से कम नहीं है, इससे भारत का वैश्विक स्तर और बढ़ा गया है.

दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था


इस साल भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का खिताब मिला है, इससे भारत का वैश्विक स्तर और बढ़ गया है.

जी-20 सम्मेलन


इस साल भारत ने अपनी अध्यक्षता में जी – 20 आयोजन कर के इतिहास रचा है. दुनियाभर में भारत का जी-20 सम्मेलन का आयोजन सुर्खियों में रहा. भारत की जी – 20 की अध्यक्षता ने जी – 20 के इतिहास में इस बार सबसे अधिक काम किया है. ऐसे में यह काम की दृष्टि से भी अब तक का सबसे सफल आयोजन रहा है.

सूर्ययान मिशन


2 सितंबर 2023 को इसरो ने आदित्य-एल1 मिशन शुरू की थी, जो सूर्य का अध्ययन करने वाला है. PM मोदी के लक्ष्य के अनुरूप भारत ने सूरज की खोज के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है. आदित्य एल1 मिशन को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से अपने गंतव्य लैग्रेंज पॉइंट 1 की यात्रा करने के लिए लॉन्च किया गया था, जो लगभग चार महीने का समय लेगा.

नया संसद भवन


प्रधानमंत्री मोदी ने 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन किया. 15 जनवरी, 2021 को इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और यह लगभग दो वर्ष में तैयार हुआ है. नया संसद भवन त्रिकोण आकार का है, लेकिन इसका आकार अनियमित षटकोण है. यह सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत बनाया गया है. लोकसभा में 888 सांसद जबकि राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकते हैं.

विश्व का सबसे पसंदीदा शहर रहा उदयपुर


2023 जुलाई में ट्रेवल एंड लीजर ने एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उदयपुर को विश्व का दूसरा सबसे अच्छा शहर बताया गया है. इसमें पर्यटकों का सर्वे किया गया था जिसमें उदयपुर शहर का लैंडमार्क, कला, भोजन और खरीददारी वाले स्थानों पर स्कोर दिया गया था. रीडर स्कोर सर्वे में उदयपुर का स्कोर 93.33 था.

विश्व का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स


गुजरात के सूरत में हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स खोला गया है, जिसमें चार हजार से अधिक हीरा व्यापार कार्यालय हैं. यहां कच्चे हीरों से लेकर पॉलिश हीरों की बिक्री करने वाली कई कंपनियों के कार्यालय होंगे. इस कॉम्प्लेक्स ने अमेरिकी रक्षा विभाग के पेंटागन मुख्यालय भवन को भी पीछे छोड़ दिया है जिसे दुनिया में सबसे बड़ा कार्यालय का तमगा हासिल था.

एशियन गेम्स में भारत ने हासिल किये 100 से ज्यादा मेडल


इस साल एशियन गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है. इसमे भारत की झोली में 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 107 मेडल देश के नाम किए हैं. यह उपलब्धि 72 सालों के बाद मिली है जब भारतीय एथलीट्स ने एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल हासिल किए हैं.

ऑस्कर में भारत का बजा डंका


13 मार्च 2023 को पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण था जब RRR का नाटू नाटू गीत और The Elephant Whisperers ने Oscar 2023 जीता. 25 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई Rajamouli की फिल्म RRR का गीत “Naatu-Naatu” ने ऑस्कर से पहले गोल्डन ग्लोबल अवार्ड जीत कर इतिहास रच डाला.

Also Read : Year Ender 2023: इस साल स्कैमर्स ने ठगी इन तरीकों से लगाया लोगों को चूना

वाराणसी में बना विश्व का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर


हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है. इस सात मंजिला महामंदिर में 20 हजार लोग एक साथ ध्यान कर सकते हैं. इसे पूरा करने में लगभग दो दशक लग गए. तीन लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में यह स्वर्वेद महामंदिर बनाया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More