यति नरसिंहानंद के बयान से मचा बवाल, सर कलम करने की घोषणा
डासना मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
गाजियाबाद: यूपी के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के बयान के बाद गाजियाबाद का माहौल गर्म हो गया है. महंत द्वारा पैगम्बर पर दिए गए विवादित बयान के बाद यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. इसके बाद गाजियाबाद से लेकर अहमदाबाद तक FIR दर्ज कराई है. सुरक्षा की दृष्टि के चलते डासना मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
बता दें कि मंदिर के महंत पर FIR में जो धाराएं लगाई गई हैं वो ऐसी है जिसमें तीन साल से कम की सजा का प्रावधान है, इसलिए उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.
मंदिर के बाहर प्रदर्शन…
बता दें कि मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के भड़काऊ भक्षण के बाद उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर के बाहर इकठ्ठा हो गए और इसको देखते हुए हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. मंदिर के प्रमुख नरसिंहानंद के बयानों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद पुलिस ने मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन करने वालों में 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
कई जगह दर्ज हुए केस…
बता दें कि मंदिर के महंत के खिलाफ यूपी से लेकर अहमदाबाद तक केस दर्ज हुए हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद को ज्ञापन सौंपते हुए नरसिंहानंद की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. महाराष्ट्र के अमरावती शहर में भी उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जहां उनके बयान के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए और पत्थरबाजी के दौरान 10 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
महंत के सर कलम करने की घोषणा …
इस बीच फिरोज खान नाम के एक शख्स ने यति नरसिंहानंद का सिर कलम करने पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. जिसकी शिकायत गाजियाबाद पुलिस से की गई है. इस मामले में महंत नरसिंहानंद के शिष्यों की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा थाना बेव सिटी में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के अनुसार, मसूरी थाना क्षेत्र के रहने वाले फिरोज खान द्वारा फेसबुक पर ये पोस्ट की गई है. महंत के शिष्यों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.
ALSO READ : भारत- पाक रिश्ते सुधारने नहीं, बल्कि… जयशंकर का बड़ा बयान…
2021 में भी दिया था विवादित बयान…
बता दें कि इससे पहले उन्होंने साल 2021 में भी विवादित बयान दिया था. यति नरसिंहानंद ने 2021 में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच दिए थे. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जमानत पर बाहर रहते हुए दिल्ली में महापंचायत की और एक बार फिर विवादित बयान दिया.
ALSO READ : IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश का पहला टी-20 मुकाबला आज, यहां देंखे मैच
भीम आर्मी प्रमुख ने की कार्यवाही की मांग…
बता दें कि इस मामले में भीम आर्मी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने इस मुद्दे पर यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.