यमुना एक्सप्रेस वे प्रधिकरण हाई स्पीड पर जल्द लगाएगा ब्रेक
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की ओर से ब्रेक लगाने का फैसला लिया
अगर आप भी आज के दौर में फर्राटा भरने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है, जल्द ही आपके सपनो में ब्रेक लग सकता है. बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर जल्द ही स्पीड पर ब्रेक लगने जा रहा है. सर्दिया शुरू होते ही कोहरे के चलते यहाँ हादसे की संख्या में इजाफा हो जाता है और हाईवे पर विजिबिलिटी कम हो जाती है जिससे हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है. इसी के चलते यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की ओर से ब्रेक लगाने का फैसला लिया गया है.
कितनी होगी स्पीड लिमिट-
आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की ओर से 100 की गति से चलते वाले वाहनों के लिए रफ्तार 75 किलोमीटर निर्धारित की गयी है जबकि बस, ट्रक और भारी वाहनों के लिए 65 किलोमीटर की गति निर्धारित की गयी है. यह 15 दिसंबर से आगामी 15 फरवरी तक लागू रहेगी. वहीं, लोगों को जानकारी के लिए जगह- जगह बोर्ड लगाए जा रहे हैं और यदि कोई तय गति से ज्यादा रफ्तार से वहां चलता है तो उसका चालान किया जायेगा.
डिजिटल होंगे चालान-
एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अनुसार ओवर स्पीड वाहनों पर गति को कम करने के लिए जगह- जगह कैमरे लगाए जा रहे है. वहीं, उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान कैमरे की मदद से किया जायेगा. इतना ही नहीं दुर्घटनाओं से बचने के लिए हाईवे पर जागरूक करने के लिए पंफलेट एंट्री/एग्जिट टोल प्लाजाओं आउट पार्किंग स्थल के साथ रोड साइड फैसिलिटीज पर बटवाया जायेगा. जबकि टोल प्लाजा में जागरूक अनाउंसमेंट कराया जायेगा.
Varanasi: राष्ट्रपति ने किया काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, 16 मेधावियों को दिया मेडल
हर साल होते है सैकड़ों हादसे-
बता दें कि सर्दियों के समय में यमुना- एक्सप्रेसवे पर सैकड़ों हादसे होते है. जिसमे सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है.हादसों को लेकर कई बार सवाल भी उठते है लेकिन इस बार प्राधिकरण ने कोहरे की मर से पहले ही लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.