X ने बंद किए 2 लाख भारतीय एकाउंट्स, सामने आई ये बड़ी वजह

एलन मस्क के भारत आने को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं .

0

X ने बंद किए 2 लाख भारतीय एकाउंट्स, सामने आई ये बड़ी वजह

एलन मस्क के भारत आने को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ चुकी हैं . ‘X’ को टेकओवर करने के बाद से ही एलन मस्क सुर्खियों में बने रहते हैं. वह ‘X’ को लेकर कई बड़े और अहम फैसले भी ले चुके हैं. अब एक नई खबर सामने आ रही है जिसमें X पर अकाउंट बैन करने को लेकर काफी चर्चाए हो रही हैं .एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी ‘X’ ने भारत में करीब 2.13 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है. ये फैसला कंपनी की प्राइवेसी पॉलसी को देखते हुए लिया गया है.

उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की जरुरत

ऐसे में X के हर उपयोगकर्ता को बहुत सतर्क रहने की जरुरत हैं क्योंकि उनकी एक छोटी सी गलती उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद करवा सकती है . जब भी आप ‘X’ का प्रयोग करे या फिर उस पर कोई पोस्ट करें तो यह ध्यान रखें कि आपकी पोस्ट भड़काऊ ना हो . ‘X’ की तरफ से मिल रही जानकरी के अनुसार जिन अकाउंट्स को बंद करने का फैसला किया गया है वह कंपनी की पॉलिसी का लगातार उल्लंघन कर रहे थे. कई बार कंपनी की तरफ से चेतावनी देने के बाद भी इन अकाउंट्स की तरफ से कंपनी पॉलिसी को नजरअंदाज किया जा रहा था. इसके चलते मजबूरन कंपनी को इनके एकाउंट्स को बंद करना पड़ा .

Also Read: ईडन गार्डन में आज भिड़ेंगी चैंपियन टीमें, KKR के सामने चुनौती

क्यों किए गए ये एकाउंट्स बंद

‘X’ ने इस मामले लेकर रिपोर्ट शेयर की है. इसमें कहा गया है कि 2 लाख 12 हजार 627 अकाउंट पर कार्रवाई की गई है. इसके चलते ये एकाउंट्स हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं . ये अकाउंट्स ऐसा कंटेंट शेयर कर रहे थे जो कंपनी की पॉलिसी के शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे . इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी मगर फिर भी ये नहीं मान रहे थे. करीब 1,235 अकाउंट ऐसे पाए गए हैं जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे. ऐसे अकाउंट्स को लेकर कंपनी की तरफ से तत्काल कार्रवाई की गई और उनके एकाउंट्स हमेशा के लिए बंद कर दिए गए .

किन कारणों से होते हैं एकाउंट्स बंद

अगर हम बात करें कि क्यों एकाउंट्स को बंद किया जाता हैं. अगर आप अपने एकाउंट्स से चाइल्ड सेक्सुअल कंटेंट या कोई ऐसी पोस्ट कर रहे है जिसकी वजह से देश में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाए. ऐसे में आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है. ये कंटेंट किसी भी फॉर्मेट में होते हैं तो ये उन पर कार्रवाई की जाती है. साथ ही कोई भी ऐसा कंटेंट आपको शेयर नहीं करना होता है जो समाज को विभाजित करें क्योंकि आपके लिए ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होगी.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More