Wrestling Tokyo 2020: रवि दहिया ने दिलाया भारत को पहला कुश्ती पदक

Wrestling Tokyo 2020 में भारत को रजत, वर्ल्ड चैंपियन से संघर्षपूर्ण मुकाबले में मिली हार

0

[better-ads type=”banner” banner=”100781″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

Wrestling Tokyo 2020 में भारत के रेसलर रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. रूस के ज़वुर उगुएव से हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में रवि की पराजय हुई.

जमकर किया संघर्ष

टोक्यो 2020 की पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में भारतीय रेसलर रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) ने दो बार के विश्व चैंपियन रेसलर ज़वुर उगुएव (Zavur UGUEV) को जबर्दस्त चुनौती दी.

हालांकि Wrestling Tokyo 2020 मुकाबले में तकनीकी अंकों के आधार पर दहिया प्रतिद्वंदी से पिछड़ गए. दहिया को मुकाबले में 7-4 से मिली हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस वर्ग का गोल्ड मेडल UGUEV के नाम रहा.

अच्छी शुरुआत के बाद पिछड़े –

गोल्ड मेडल पर हक से जुड़े Wrestling Tokyo 2020 के इस अहम मुकाबले में पहले 2 अंक UGUEV को मिले. इसके बाद Ravi ने जोर लगाकर मैच में बराबरी कर ली. लेकिन फिर UGUEV ने मुकाबले में अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी.

दूसरे हाफ में भी रूसी पहलवान का दबदबा बरकार रहा. UGUEV ने मैच के इस भाग में अंक बटोरकर स्कोर 7-2 कर खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद Ravi को 2 अंक तो जरूर मिले लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Nurislam और GILMAN को कांस्य

इतने ही वजन वर्ग में कांस्य पदक के लिए Wrestling Tokyo 2020 मुकाबलों में कजाकिस्तान के Nurislam SANAYEV ने बुल्गारिया के Valentinov Georgi VANGELOV को हरा दिया. मैच का नतीजा 5-1 रहा. इसी तरह अमेरिका के Thomas Patrick GILMAN ने ईरान के Reza ATRINAGHARCHI को पराजित किया। उनको 9-1 से बड़ी जीत हासिल हुई.

इसके पहले Wrestling Tokyo 2020 में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया से भारत को स्वर्ण पदक की आस थी. दहिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी दी थी.

गुरुवार को फाइनल में रवि रूस के पहलवान ज़वुर उगुएव (Zavur UGUEV) से हार गए. सेमी फाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त रेसलर रवि 2-9 से पीछे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी की.

दातों से काट लिया था

सेमीफाइनल मुकाबला इसलिए भी सुर्खी बना क्योंकि सनायेव द्वारा रवि के हाथ में काटने के सबूत भी मिले. सनायेव की इस हरकत के बाद भी रवि ने अपनी पकड़ ढीली नहीं की और सनायेव को पटखनी देकर मैच अपने नाम कर लिया. सेमीफाइनल मुकाबले का वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करें

– https://olympics.com/tokyo-2020/hi/news/videos/%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A4%B2-%E0%A4%97-%E0%A4%9F-%E0%A4%95%E0%A4%AF-2020-%E0%A4%B0%E0%A4%B5-%E0%A4%95%E0%A4%AE-%E0%A4%B0-%E0%A4%A8-%E0%A4%AB-%E0%A4%87%E0%A4%A8%E0%A4%B2-%E0%A4%AE-%E0%A4%AC%E0%A4%A8-%E0%A4%88-%E0%A4%9C%E0%A4%97%E0%A4%B9

याद रखिये ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले रवि दूसरे भारतीय पहलवान हैं. रवि से पहले सुशील कुमार 2012 में फाइनल में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें – Tokyo Olympics में खुला भारत का खाता, भारोत्तोलन में Mirabai Chanu ने जीता रजत पदक

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More