कुश्ती प्रेमियों ने कहा -सम्मानजनक हल निकालें पीएम मोदी
वाराणसी के सेवापुरी विकास खंड के कुश्ती प्रेमियों ने भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपने दायित्वो को निर्वाह करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजा है. प्रधानमंत्री को पत्र भेजनेवालों में समाजसेवक सूबेदार यादव और उनके साथी हैं. सूबेदार यादव गुरु दलश्रृंगार अखाड़ा के संस्थापक भी हैं.
Also Read : कायस्थ पाठशाला चुनाव : कांटे की टक्कर में डा.सुशील कुमार सिन्हा के सिर बंधा विजय का सेहरा
भगवान श्रीकृष्ण के दौर से चली आ रही कुश्ती की परम्परा
प्रधानमंत्री को भेजे गये पत्र में कहाकि भारतीय कुश्ती भगवान श्रीकृष्ण काल के समय से चली आ रही है. कुश्ती भारतीय संस्कृति का परिचायक रहा हैं. पिछले वर्ष से महिला पहलवान शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत कर रही हैं. इसका समाधान अभी तक नहीं हो सका. इससे देश के पहलावान और खेल प्रेमी नाराज हैं. महिला पहलवानों में मायूसी छाई हुई है. भगवान श्रीकृष्ण के समय से चली आ रही कुश्ती परम्परा पर आंच आ गई है. उन्होंने समस्या का सम्मानजनक हल निकालने की मांग की है. कहाकि यदि उचित समाधान नही निकलता तो कुश्ती प्रेमी विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे.