दिल्ली पुलिस की हिरासत में पहलवान, जंतर-मंतर में 35 दिनों से धरने पर बैठे थे पहलवान

0

दिल्ली के जंतर-मंतर में आज फिर शाहीन बाग की घटना की मानो पुनरावृत्ती हो रही है। 35 दिनों से धरने पर बैठे महिला पहलवानों को आज दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस और महिला पहलवानों के बीच काफी संघर्ष चला। जिन पहलवान बेटियों ने अपनी पहलवानी का दमखम दिखाकर देश के लिए मेडल जीते थे, आज उन्हीं पहलवानों को दिल्ली की पुलिस से जंग लड़नी पड़ी। बड़े-बड़े सूरमाओं को पटखनी देने वाली पहलवान बेटियों को आखिर दिल्ली पुलिस के आगे बेबस हो गईं…  

35 दिनों से धरने पर बैठे थे पहलवान

दिल्ली के जंतर-मंतर पर लगभग 35 दिनों से फोगाट बहनों के साथ कई पहलवान धरने पर बैठे थे। रविवार को जब पहलवान नए संसद भवन की ओर बढ़ने लगे तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग के पास रोक लिया। जिससे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर खींचातानी हो गई। इस बीच दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से टेंट हटाकर पहलवानों धरना बाधित कर दिया। पुलिस पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी पहलवानों को हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस के इस कृत्य के बाद विपक्षी राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस की निंदा की है।

संसद की ओर बढ़े तो पुलिस ने पकड़ा

बता दें, रविवार को धरने पर बैठे पहलवानों ने महिला सम्मान महापंचायत के लिए नए संसद भवन की ओर मार्च किया तो पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस बसों में भरकर अलग स्थान पर ले जा रही है। इस दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों को घसीटने व उन्हें फटकारते हुए कई तस्वीरें भी सामने आई। जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

प्रियंका गांधी ने की दिल्ली पुलिस व केंद्र की निंदा

इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहलवानों पर की गई पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से और खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।”

यौन उत्पीड़न के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन

गौरतलब है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने धरना दिया है। पहलवानों का कहना है कि हम जानते हैं कि बिना जांच के पुलिस को किसी को गिरफ्तार करने के लिए नहीं कर सकती।

 

Also Read : सालों से संग्रहालय की धूल फांक रहा था ‘सेंगोल’, जिसने बनाया था उसी ने किया ठीक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More