पहलवानों ने सड़क पर खत्म किया दंगल, अब बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में जंग जारी…

0

डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय पहलवानों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ लंबे समय से चल रहे उनके आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की है. दरअसल 6 महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन अब इस आंदोलन की दो प्रमुख चेहरा साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने अहम फैसला किया है. महिला पहलवानों ने अब निर्णय लिया है कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़क छोड़ कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जब तक जीत नहीं जाते तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।

सड़क पर नहीं कोर्ट में लड़ेंगे लड़ाई…

बता दे कि महिला पहलवान बृजभूषण के खिलाफ सबसे मुखर रहीं पहलवान साक्षी और विनेश ने ट्वीट कर कहा, “सरकार के साथ 7 जून को बातचीत हुई. सरकार ने पहलवानों के साथ किए वादे पर अमल करते हुए. महिला कुश्ती खिलाड़ियों की ओर से महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में एफआईआर दर्ज की. दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. इस केस में पहलवानों की कानूनी लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी, जब तक न्याय नहीं मिल जाता.

साक्षी और विनेश आगे लिखती हैं. कुश्ती संघ के सुधार के संबंध में नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया वादे के अनुसार शुरू हो गई है. चुनाव 11 जुलाई को होना तय है. सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर अमल होने का इंतजार रहेगा।

सोशल मीडिया से लिया ब्रेक…

साथ ही दोनों दिग्गज महिला पहलवानों ने यह भी निर्णय लिया है. कि वो कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं। सोशल मीडिया से दूरी बनाने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो, विनेश और साक्षी को कई लोग ट्रोल कर रहे थे। इसके अलावा उन्हें गालियां भी दी जा रही थी। जिसकी वजह से महिला पहलवानों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला किया है।

पहलवानों को है न्याय की उम्मीद…

पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी. वह आगे की कानूनी लड़ाई कैसे लड़ेंगे, इस पर मंथन चल रहा है. मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि कई ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं सहित देश के शीर्ष पहलवानों की महीनों की शिकायतों के बाद जांच में 155 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. देश से लेकर वैश्विक स्पोर्ट्स संगठनों तक, इस प्रकरण को लेकर हंगामा बरपा है.

5 महीने जारी रहा प्रदर्शन…

देश के नामी पहलवानों ने बीते पांच महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए. जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण से इस्तीफे की मांग करते हुए हुए गिरफ्तारी की भी मांग की थी. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की. हालांकि बाद में नाबालिग पहलवान ने एफआईआर में लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया।

ट्रायल्स में छूट को लेकर बवाल…

बता दे कि इससे पहले बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक समेत प्रदर्शनकारी पहलवानों पर एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल से छूट पाने का आरोप पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने लगया था. उन्होंने कहा था कि ये पहलवान ट्रायल से छूट पाना चाहते हैं. इस आरोपों को ख़ारिज करते हुए विनेश, साक्षी और बजरंग की ओर से ट्विटर पर एक चट्टी शेयर कर इन आरोप को झूठा बताया गया था. इस चट्टी में प्रदर्शनकारी पहलवानों ने स्पोर्ट्स मंत्रालय को एशियाई गेम्स के ट्रायल्स को आगे बढ़ाने कि मांग की है. ट्रायल्स से छूट का जिक्र इस चिट्टी में नहीं था।

पहलवानों को ट्रायल में छूट देने पर सवाल…

पहलवान योगेश्वर दत्त ने IOA द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों को ट्रायल में छूट देने पर सवाल उठाए हैं.उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि कई पहलवानों ने ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में इन प्रदर्शनाकारी पहलवानों को ट्रायल में छूट देना उनकी समझ से बाहर है. उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है और समिति के इस फैसले के खिलाफ अन्य पहलवानों को अपनी आवाज उठानी चाहिए।

अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई…

WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई सांसद-विधायक मामलों की सुनवाई करने वाली अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ‘एसीएमएम’ कोर्ट में होगी. और दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह आदेश दिया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए. कोर्ट से नाबालिग पहलवान के मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम ‘पॉक्सो’ का मामला हटाने की सिफारिश की है. इस संबंध में पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है।

READ ALSO- Titanic Submarine : गुब्बारा फटने जैसा था टाइटैनिक पनडुब्बी में विस्फोट, रोबोट ने देखे थें टुकड़ें

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More