पिता महावीर फोगाट के साथ बबीता ने थामा BJP का दामन
दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। उनके पिता पहलवान महावीर फोगाट ने भी सोमवार को बीजेपी ज्वाइन की।
दोनों ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी का हाथ थामा। इस दौरान बीजेपी के नेता अनिल जैन, रामविलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
महावीर फोगाट और अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की है। इससे दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को झटका लगा है।
JJP को बड़ा झटका-
बता दें कि पूर्व पहलवान महावीर फोगाट इससे पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी को सपॉर्ट करते थे। जेजेपी में बबीता फोगाट के पिता स्पोर्ट विंग का चार्ज संभाल रहे थे।
बताया जा रहा है कि महावीर या बबीता फोगाट के बीजेपी विधानसभा का टिकट दे सकती है।
हाल ही में बबीता फोगाट ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी सरकार की तारीफ की थी। मालूम हो कि बबीता ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा : JJP और BSP ने मिलाया हाथ, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें: IAS और IRS ने कोर्ट मैरिज करके दिया समाज को ये संदेश