WPL Auction 2024: साल 2023 में बीसीसीआई ने डबल्यूपीएल यानी महिला आईपीएल लीग की शुरूआत की थी. इसके साथ ही अब टूर्नामेंट के दूसरे सीजन यानी वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां शुरू हो गयी है. इसके लिए आज यानी 9 दिसंबर को मुंबई में खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी के लिए बाजार पूरी तरह से सज चुका है. आपको बता दें कि नीलामी में कुल 165 महिला खिलाडियों पर बोली लगाई जाएगी, जिसमें से मात्र 30 खिलाडियों को ही खरीदा जाएगा.
क्यों होगी सिर्फ तीस खिलाडियों की खरीद ?
यह सवाल अहम है तो, आपको बता दें कि, टूर्नामेंट की पांच टीमों के पास कुल 30 स्लॉट ही खाली है, जिसमें सबसे ज्यादा स्लॉट गुजरात जायंट्स के पास है. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 7 स्लॉट, डिफेंडिंग चैपियंस मुंबई इंडियंस के पास 5, पी वॉरियर्स के पास 5 स्लॉट की और पिछले सीज़न रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स के पास 3 स्लॉट की जगह खाली हैं.
ऑक्शन में 165 महिला खिलाड़ियों में 104 भारतीय और 61 विदेशी शामिल होंगे. इसमें 56 कैप्ड और 109 अनकैप्ड प्लेयर्स रहेगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीमें कैप्ड या अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाना पसंद करती हैं. कम बजट वाली टीमें अनकैप्ड खिलाड़ियों को देखना चाहेंगी क्योंकि वे आसानी से खरीद सकते हैं.
जाने किस टीम के पास कितनी है पर्स वैल्यू
गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज़्यादा 5.95 करोड़ की पर्स वैल्यू मौजूद है, जिसमें उन्हें 10 खिलाड़ियों को खरीदना है. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स के पास 4 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 3.35 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स 2.25 करोड़ और डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस के पास 2.10 करोड़ की पर्स वैल्यू मौजूद है.
Also Read : Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने कल गंवाई सदस्यता अब ऐसे करेंगी वापसी….!
पहले सीजन में मुंबई ने मारी थी बाजी मुंबई
इंडियंस ने पांच टीमों वाले वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीज़न में खिताब जीता. फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया और ट्रॉफी जीती.हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने टूर्नामेंट जीतने का लक्ष्य रखा था.