नाखुन के टूटने से हैं परेशान? ये लगाने के बाद होंगे मजबूत
सर्दियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
सर्दियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे हमारी त्वचा और बाल दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। महिलाएं अक्सर यह कहती मिल ही जाएंगी कि नाखून भी बेजान और रूखे हो रहे हैं। आमतौर पर लोग अक्सर बालों और त्वचा का खास ख्याल रखते हैं और अपने नाखूनों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। इसके कारण सर्दियों में नाखून टूटने की समस्या अक्सर देखी जाती है। सर्दियों में नाखूनों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
आज हम आप सभी को बताएंगे कुछ ऐसे बेहतरीन नुस्के जिससे आपके नाखून का टूटना बंद हो जाएगा।
1. जैतून का तेल लगाए
ठंड में नाखून टूटना आम बात है।ऐसे में अपने नाखून को बचाने के लिए रात में सोने से पहले नाखून पर जैतून का तेल लगा कर अच्छे से मालिश करें। नेल पर अच्छे से नेल पॉलिश लगाए।
2 – विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग
बाल, त्वचा और नाखूनों के लिए विटामिन ई बेहद जरूरी तत्वों में से एक हैं। आप नाखूनों को सर्दियों में टूटने से बचाने के लिए विटामिन ई कैप्सूल के तेल का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप सोने से पहले नारियल तेल में विटामिन ई के तेल को मिलाएं और बने मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद मिश्रण को गुनगुने पानी से धो लें।
3.सेब के सिरके को नाखून पर लगाए
नाखुन को टूटने से बचाने में सेब का सिरका आपके बेहद काम आ सकता है। सिरके को डायरेक्ट भी नाखूनों पर लगा सकते हैं। और आप चाहें तो नारियल के तेल में सेब के सिरके को मिलाकर बने मिश्रण को नाखूनों पर लगा सकते हैं । लगाने के 20 मिनट बाद गरम पानी से धो दें।