बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से एक गाय चर्चा का विषय बनी हुई है। 23 महीने की इस गाय को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं, लेकिन इस गाय को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा है। दरअसल ये गाय कम और खिलौना ज्यादा लगती है। ये गाय सिर्फ 51 सेंटीमीटर की है और इस गाय के मालिक ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय है।
ये भी पढ़ें- टॉयलेट सीट पर बैठा था शख्स, अचानक अंदर से आया अजगर और फिर हुआ ये हाल
गाय को देखने पहुंचे हजारों लोग
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित चरीग्राम नाम की जगह पर लोगों का तांता लगा हुआ है। इस गाय का नाम रानी है और इस गाय की उम्र सिर्फ 23 महीने है। रानी 51 सेंटीमीटर लंबी है और इसका वजन 26 किलोग्राम बताया जा रहा है। इस गाय को देखने आ रहे लोग गाय की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।
गाय मालिक ने बताया कि इस गाय को देखने के लिए पिछले कुछ दिनों से हजारों लोग चरीग्राम पहुंच रहे हैं। गाय के मालिक ने कहा कि,“पिछले तीन दिनों में अकेले 15,000 से अधिक लोग रानी को देखने आए हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम थक गए हैं।” आपको बता दें कि फिलहाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी गाय की ऊंचाई 61 सेंटीमीटर है। लेकिन 51 सेंटीमीटर की रानी उससे भी छोटी है.
ये भी पढ़ें- पुलिस की नौकरी छोड़ महिला ऑफिसर बन गई ‘Adult Star’, अब करोड़ों में है कमाई, देखें तस्वीरें
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)