ताज नगरी में पहली बार हुआ वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे का आयोजन, मिला भरपूर समर्थन

0

स्लॉथ भालू भारत में पाई जाने वाली अनोखी भालुओं की प्रजाति में से एक है. यह सबसे कम रिसर्च की गई भालू प्रजाति है और इसे आईयूसीएन रेड लिस्ट में ‘वल्नरेबल’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. 25 से अधिक वर्षों से स्लॉथ भालुओं के संरक्षण, बचाव और पुनर्वास कर रही संस्था वाइल्डलाइफ एसओएस इंडिया ने आईयूसीएन के सहयोग से इस अनूठी प्रजाति के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 12 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे’ ​​​​घोषित किया था.

आईयूसीएन और उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से आगरा के मैरियट होटल में वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा पहली बार 12 अक्टूबर के दिन वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं हेड ऑफ़ फारेस्ट फ़ोर्स श्रीमती ममता संजीव दुबे, आई.एफ.एस के साथ केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, भारत सरकार के सदस्य सचिव- डॉ. संजय कुमार शुक्ला, आईएफएस एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया.

World Sloth Bear Day
World Sloth Bear Day

पीसीसीएफ (एचओएफएफ) उत्तर प्रदेश, सदस्य सचिव केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, मुख्य वन संरक्षक- एनके जानू, आईएफएस और सीएफ- राकेश चंद्र, आईएफएस सहित इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप-प्रज्वलन समारोह के साथ पहली बार वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे समारोह का शुभारंभ किया गया. आईयूसीएन स्लॉथ बियर एक्सपर्ट टीम के सह-अध्यक्ष निशीथ धारिया और टॉम शार्प ने भी इस अवसर के लिए अपने भाषण की वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी.

World Sloth Bear Day
World Sloth Bear Day

वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक- कार्तिक सत्यनारायण और सह-संस्थापक एवं सचिव- गीता शेषमणि ने केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, पर्यावरण और वन मंत्रालय, भारत सरकार को धन्यवाद दिया एवं उत्तर प्रदेश वन विभाग और आईयूसीएन के प्रति आभार व्यक्त किया, ताकि भारत में भालुओं के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके.

विभिन्न संस्थानों के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा इस अनूठी पहल की सराहना की. ममता संजीव दुबे, आईएफएस, (पीसीसीएफ एवं एचओएफएफ) ने स्लॉथ भालुओं की रक्षा के महत्व और वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे समारोह के महत्व के बारे में एवं 1999 से उत्तर प्रदेश वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस के बीच सफल और लंबी सहभागिता के बारे में बात की.

World Sloth Bear Day
World Sloth Bear Day

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के सदस्य सचिव, डॉ. संजय कुमार शुक्ला ने सीजेडए की ओर से वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे के लिए समर्थन पत्र प्रस्तुत किया और भारत और दुनिया भर के प्रत्येक चिड़ियाघर से भारत में पाई जाने वाली इस भालू की प्रजाति के संरक्षण के लिए इस दिन को मनाने का आग्रह किया. समारोह का समापन वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे पर एक फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ हुआ, जिसमें इस दुर्लभ प्रजाति को समर्पित एक दिन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जा सके.

आईयूसीए – स्लॉथ बियर एक्सपर्ट टीम के सह-अध्यक्ष- निशीथ धारीया और थॉमस शार्प ने भी इस महत्वपूर्ण पहल के बारे में बताया. एलन नाइट, इंटरनेशनल एनिमल रेस्क्यू, यूके के सीईओ (जो की वाइल्डलाइफ एसओएस की एक सहयोगी संस्था है) ने भारत में स्लॉथ भालुओं के पुनर्वास और संरक्षण के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस और इंटरनेशनल एनिमल रेस्क्यू द्वारा किए गए दशकों के काम पर प्रकाश डाला.

World Sloth Bear Day
World Sloth Bear Day

1999 में उत्तर प्रदेश वन विभाग के सहयोग से वाइल्डलाइफ एसओएस द्वारा स्थापित भालू संरक्षण केंद्र दुनिया का सबसे बड़ा स्लॉथ भालुओं का रेस्क्यू और पुनर्वास सेंटर है. केंद्र में वर्तमान में बड़े-बड़े बाड़ों में 100 से अधिक बचाए गए स्लॉथ भालू हैं, जहां उन्हें आजीवन चिकित्सा उपचार और देखभाल प्राप्त हो रही है. ये भालू जंगल में वापस रिलीज़ करने के लिए अनुपयुक्त हैं, क्योंकि डांसिंग बेयर के रूप में बिताए गए अतीत के दौरान उनपर हुई क्रूरता ने उन्हें मानसिक आघात और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ जीने पर मजबूर कर दिया था.

World Sloth Bear Day
World Sloth Bear Day

उत्तर प्रदेश वन विभाग की हेड ऑफ़ फारेस्ट फोर्से और प्रधान मुख्य वन संरक्षक, ममता संजीव दुबे ने कहा ‘जब लोगों ने शुरू में ‘डांसिंग’ भालू प्रथा के खिलाफ आवाज उठानी शुरू की तो सुविधाओं और आपूर्ति की कमी के कारण वह पूरा ना सका, जिसके बाद वाइल्डलाइफ एसओएस के सहयोग से यह कार्य पूरा हुआ. आगरा में उनकी पहली स्लॉथ बेयर रेस्क्यू फैसिलिटी की स्थापना सभी के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आई. हमें एक ऐसी संस्था मिली जो समस्या को देख सके और उसका समाधान कर सके. वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे होने से लोगों को विशेष प्रजातियों से परिचित होने और उनकी जरूरतों को समझने का मौका मिलेगा.’

डॉ. संजय कुमार शुक्ला, सदस्य सचिव, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, भारत सरकार, ने कहा ‘मैं कार्तिक सत्यनारायण और गीता शेषमणि को इस तरह के अवसर और अद्भुत पहल के लिए बधाई देना चाहता हूं. वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस जैसी संस्था के समर्थन से हमें मनुष्यों और भालुओं के संघर्ष के प्रभाव को कम करने के लिए स्लॉथ भालू के बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है.’

एनके जानू, आईएफएस, मुख्य वन संरक्षक, उत्तर प्रदेश वन विभाग, ने कहा ‘वाइल्डलाइफ एसओएस के बिना डांसिंग बियर प्रथा की समस्या को ख़तम कर पाना बहुत ही मुश्किल था. आज हम वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे मना रहे हैं. सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने और संरक्षण में सफलता की कहानियों को उजागर करने के लिए ऐसे दिन आवश्यक हैं. उत्तर प्रदेश में स्लॉथ भालू, घड़ियाल और गंगा नदी की डॉल्फ़िन जैसी ऐसी कई सफलता की कहानियां हैं. हमें खुशी है कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एचओएफएफ) उत्तर प्रदेश वन विभाग- ममता संजीव दुबे आईएफएस वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे के उद्घाटन समारोह में शामिल हुई और हम सभी को प्रेरित किया.’

वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ और सह-संस्थापक, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा ‘यह भारत में स्लॉथ भालुओं के संरक्षण के लिए एक बहुत बड़ी एवं अनूठी पहल है. अब से 12 अक्टूबर पूरी दुनिया में स्लॉथ भालुओं की रक्षा और संरक्षण में मदद करने के लिए हमेशा एक अनुस्मारक होगा.’

वाइल्डलाइफ एसओएस की सचिव और सह-संस्थापक गीता शेषमणि ने कहा ‘दुनिया भर के लोगों द्वारा ग्लोबल स्लॉथ बियर डे को दिखाए गए समर्थन से हम अभिभूत हैं. यह वन्यजीव संरक्षण में एक नए युग की शुरुआत है जहां अक्सर नज़रंदाज़ की गई इस प्रजाति को वह संरक्षण प्राप्त होगा, जिसकी वह हकदार है.’

Also Read: दुर्लभ प्रजाति के भालू को दुनियाभर का समर्थन, 12 अक्टूबर वर्ल्ड स्लॉथ बियर डे घोषित!

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More