जानिए दुनिया के सबसे महंगे क्रूज के बारे में, यात्रा की कीमत करोड़ों में, देखें Photos

0

शुक्रवार (13 जनवरी, 2023) को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बनारस पहुंच चुके एमवी गंगा विलास क्रूज गंगा आरती के साथ अपने पहले सफर पर निकलेगा. बनारस से लेकर डिब्रूगढ़ तक 3200 किमी की लंबी यात्रा तय करेगा. यात्रा के दौरान एमवी गंगा विलास क्रूज 50 धार्मिक स्थलों और 27 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा. इनमें गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर भी शामिल हैं. एमवी गंगा विलास क्रूज से सफर करने के लिए पर्यटकों को 25 से 50 हजार रुपये प्रति दिन का किराया देना होगा. इस लिहाज से वाराणसी से डिब्रूगढ़ के 51 दिनों के सफर के लिए तकरीबन 12 लाख रुपये का खर्च होगा.

World Most Expensive Cruises

लेकिन, क्या आपको पता है कि एमवी गंगा विलास क्रूज के अलावा भी कई ऐसे क्रूज हैं जो काफी ज्यादा आलीशान दिखते हैं. तो आइये जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे क्रूज, इनके किराये और यात्रा की कीमतों के बारे में.

1. सेवन सीज़ एक्सप्लोरर

World Most Expensive Cruises

एलीट ट्रैवलर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 में जब सेवन सीज़ एक्सप्लोरर नामक क्रूज ने यात्रा शुरू की तो इसे दुनिया का सबसे महंगा क्रूज होने का दर्जा प्राप्त हुआ. इसमें 3 क्रूज एक में ही शामिल थे और बेहद आधुनिक शिप पर लोगों को यात्रा करने का मौका दिया जा रहा था. 11 देशों के 41 पोर्ट तक इसने यात्रा में कुल 123 दिन का वक्त लगा था. इस पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को प्रतिदिन के लिए 7 लाख से ज्यादा रुपये देने पड़े थे यानि पूरी यात्रा की कीमत 10 करोड़ रुपये थी.

2. रेजेंट सेवन सीज़ क्रूज

World Most Expensive Cruises

रेजेंट सेवन सीज़ क्रूज के अंतर्गत सेवन सीज़ स्प्लेंडर और सेवन सीज़ वॉयेजर जैसी दो शिप थी. सेवन सीज़ स्प्लेंडर ने मई 2022 में अपनी यात्रा शुरू की थी. 15 दिन की ये यात्रा मॉन्टे कार्लो से लंदन तक गई थी और ये स्पेन और फ्रांस के पोर्ट पर रुकी थी. इसके सबसे सस्ते कमरे की कीमत 10 लाख रुपये थी. वहीं 19 लाख रुपये से लेकर 57 लाख रुपये तक इसके लग्जरी कमरों की कीमत थी.

3. सी बॉर्न पर्सूट क्रूज

World Most Expensive Cruises

वर्ष 2023 के अंत में सी बॉर्न पर्सूट क्रूज अपनी यात्रा शुरू करेगा. यह यात्रा 12 दिनों तक स्कॉटलैंड और आइसलैंड की होगी. प्रत्येक व्यक्ति के लिए रेगुलर कमरों का चार्ज 9 लाख रुपये है, वहीं पेंटहाउस सुइट और ओनर्स सुइट का प्रत्येक व्यक्ति का दाम 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक है.

4. सी बॉर्न एनकोर शिप

World Most Expensive Cruises

अप्रैल 2023 से सी बॉर्न एनकोर शिप अपनी यात्रा शुरू करेगी. 14 दिन की ये यात्रा एजियन एल्योर और तुर्की ट्रेजर आइलैंड की होगी. इसकी कीमत 6 लाख रुपये प्रति व्यक्ति से लेकर 13 लाख रुपये प्रति व्यक्ति है.

5. सिल्वर सी एक्सप्लोरर

World Most Expensive Cruises

जून 2023 में सिल्वर सी एक्सप्लोरर 10 दिन की यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया घूमाएगी. इसमें प्रति व्यक्ति, प्रति कमरे की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक है.

 

Also Read: MV Ganga Vilas क्रूज के मैनेजर ने बताई खास बातें, देखें दुनिया के सबसे लंबे जहाज की शानदार Photos

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More