दुनिया के ‘सबसे गंदे आदमी’ की नहाने से मौत, काफी दरिद्रता भरा रहा हाजी का जीवन
दुनिया के ‘सबसे गंदे आदमी’ (World Dirtiest Man Death) की मौत हो गई है. 94 वर्षीय अमौ हाजी (Amou Haji ) ईरान के देजगाह गांव के रहने वाले थे. बीते रविवार को उनकी मौत गांव में ही हुई. रिपोर्ट के अनुसार, हाजी ने 60 साल बाद स्नान किया था, जिस वजह से वे बीमार हो गए थे और उनकी मौत हो गई.
ईरान न्यूज के अनुसार, हाजी अकेले रहते थे और बीमार पड़ने के डर से 60 सालों से नहीं नहाए थे. उनका मानना था कि साबुन और पानी का इस्तेमाल से उन्हें गंभीर बीमारियाँ हो सकती हैं. हालांकि, कुछ महीने पहले उसके गांव के लोगों ने उसे जबरदस्ती नहलाया था, तब हाजी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसे देख लोग चकित थे कि सालों तक न नहाने का हाजी का रिकॉर्ड सच में था.
मरे जानवरों का मांस खाते थे हाजी…
हाजी, एक गड्ढे में बनी ईंट-पत्थर की एक खुली झोपड़ी में अकेले रहते थे. अपनी युवा अवस्था में काफी बुरा समय देखने के चलते दिमाग पर प्रभाव पड़ने से वे न नहाने की जिद पर अडिग थे और बीमार पड़ने के डर से 60 सालों तक नहीं नहाए.
'World's dirtiest man' Amou Haji dies shortly after taking first bath in decades
Read @ANI Story | https://t.co/DnQbICR1q7#WorldsDirtiestMan #AmouHaji #AmouHajiDies pic.twitter.com/bq1njL5RyQ
— ANI Digital (@ani_digital) October 25, 2022
तेहरान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हाजी सड़क किनारे मरे जानवरों को खाते थे और जानवरों के मल से भरे पाइप से धूम्रपान करते थे. वे गंदा पानी पीते थे. उनका मानना था कि साफ सफाई उन्हें बीमार कर दे. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में उन्हें एक साथ कई सिगरेट पीते हुए भी दिखाया गया है.
उनके अद्वितीय रिकॉर्ड के कारण, उनके जीवन का वर्णन करते हुए, 2013 में ‘द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी’ नामक एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई थी.
गंदगी के बावजूद फिट थे हाजी…
हाजी के जीवित रहते हुए कई विशेषज्ञ ये जानने के लिए भी उनके पास आए कि उनके शरीर में कोई परजीवी तो नहीं है, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके शरीर में कोई बीमारी नहीं निकली. जिस तरह का उनका लाइफस्टाइल थे. उससे कई रिसर्चर्स भी हैरान थे, क्योंकि, उनके अनुसार भी ये बुजुर्ग पूरी तरह से फिट थे. देजगाह में रहने वाले स्थानीय ग्रामीण कहते हैं कि वह उनकी लाइफस्टाइल को देखकर काफी प्रभावित थे. क्योंकि वह कभी बीमार नहीं हुए थे. न ही वह किसी बैक्टेरिया की चपेट में आए.
हाजी की मौत से कुछ महीने पहले, गांव के लोगों ने बताया था कि वो न नहाने का बहाना ढूंढते थे. बाद में वह बिना नहाए रहने लगे. कुछ महीने पहले गांव के लोगों ने उन्हें जबरन नहलाया था, तभी से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी शुरू हो गई थी.
Also Read: JC Cafe… जहां स्वाद के साथ दिखेगी खबरों की दुनिया